Home खास खबर NSS वरिष्ठ स्वयंसेवक लक्ष्यदूत समिति के संयुक्त तत्वाधान में मनाया “युवा दिवस”

NSS वरिष्ठ स्वयंसेवक लक्ष्यदूत समिति के संयुक्त तत्वाधान में मनाया “युवा दिवस”

महासमुंद-जिला महासमुन्द रा.से.यो एवं वरिष्ठ स्वयंसेवक रासेयो लक्ष्यदूत समिति के संयुक्त तत्वाधान में डॉ. मालती तिवारी जिला संगठक रासेयो जिला महासमुन्द के नेतृत्व में 12 जनवरी विवेकानन्द जयंती के अवसर पर “युवा दिवस” कार्यक्रम आयोजित किया गया शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद में कार्यक्रम प्रातः 10 से प्रारंभ किया गया सर्वप्रथम विवेकानंद के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया गया

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ .समरेंद्र सिंह राज्य एनएसएस अधिकारी रासेयो उच्च शिक्षा विभाग (छ. ग. शासन),डॉ. ए. करीम (पूर्व समन्वयक रासेयो बिलासपुर वि. वि.), की अध्यक्षता एवं अनीता जी रावटे के विशिष्ट अतिथि रासेयो जिला सलाहकार डॉ मालती तथा तिवार जिला संगठक रासेयो , महासमुंद, दीपक दुबे जीअध्यक्ष रासेयो लक्ष्यदुत समिति ,जितेन्द्र चंद्राकर सचिव लक्ष्यदूत समिति उपस्थित रहे।

इसके पश्चात विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम पीजी कॉलेज , द्वितीय गुड सेफर्ड स्कूल महासमुंद एवं तृतीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय , वेस्ट मटेरियल में प्रथम कु चित्रेखा मंडाले इंडियन कॉलेज, द्वितीय शीतल साहू पीजी कॉलेज,तृतीय रिमसा कुरैशी श्याम विद्या मंदिर, व्यंजन प्रतियोगिता में प्रथम शिवकुमार निषाद इंडियन कॉलेज , द्वितीय प्रीति सिंह माता कर्मा,तृतीय चित्रेखा मंडाले । कला के क्षेत्र में पंकज सिदार , उत्कृष्ट स्वयंसेवक पुरस्कार रोहित ढीमर पीजी कॉलेज, पूजा जांगड़े माता कर्मा कन्या महाविद्यालय, सोनम साहू कन्या विद्यालय महासमुंद ।

पूर्व स्वयंसेवक स्व.  हितेंद्र राजा की स्मृति में  अजय कुमार राजा के द्वारा अध्ययन के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्वयंसेवकों को सम्मानित किया गया जिसमें प्रकाशमणि साहू , कु वैशाली ठाकुर ,कुसुम साहू, नोमेश पटेल, रूपम ज्योति भोई, सुरेन्द्र कुमार यादव झरना जगत ,दीक्षित विश्वकर्मा , लक्ष्मी साहू को प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र के द्वारा सम्मानित किया गया । इस अवसर पर डॉ. समरेंद्र सिंह द्वारा सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए लक्ष्य दूत समिति के द्वारा किए गए कार्यों की सराहनिय करते अनुकरणीय बताया आगे उदबोधन मे कहा छत्तीसगढ़ राज्य में 1 लाख स्वयंसेवक जुड़कर कार्यों को समाज एवं राष्ट्र विकास के कार्यों में सहभागी है ।

विशिष्ट अतिथि के रूप में अनीता जी रावटे ने सभी प्रतिभागियों को युवा दिवस की शुभकामनाए दी अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ ए. करीम ने यह कहा गया कि यह संयुक्त रूप से युवा उत्सव स्वयंसेवक एक दूसरे के प्रतिभाओं जानने का अवसर प्राप्त होता है । कुल 8 इकाइयां सांस्कृतिक एवं अन्य कार्यक्रम में सम्मिलित हुए जिसमें आर.के. पटेल शा. उ.मा.लम्बर कार्यक्रम अधिकारी सरस्वती वर्मा, नियाज अली, राधा साहू , राजेश्वरी सोनी, मधु नामदेव ,चुम्मन निषाद लक्ष्य दूत समिति के रेणुका चंद्राकर,महेश देवांगन, तारिणी चंद्राकर, अल्का साहू, सुषमा धनकर, भानुप्रिया पाटकर , प्रीति साहू, ओमकार ध्रुव ,बसंत देवांगन , महेंद्र देशमुख, चंचल चंद्राकर , लक्ष्मण सिन्हा , प्रकाशमणि साहू सहित सभी महाविद्याल एवं विद्यालय के स्वयंसेवक का कार्यक्रम में सहयोग रहा कार्यक्रम का मंच संचालन ईश्वर चंद्राकर लक्ष्यदूत समिति के द्वारा किया गया ।