2023 में विधानसभा चुनाव के लिए “आप ” संगठन का विस्तार के लिए हुई बैठक

राष्ट्रीय संयोजक आम आदमी पार्टी अरविंद केजरीवाल से छत्तीसगढ़ में संगठन विस्तार छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ताओं के साथ हुई बैठक

2023 में विधानसभा चुनाव के लिए

अजित पुंज-बागबाहरा-आम आदमी पार्टी के खल्लारी विधानसभा प्रभारी संतोष चंद्राकर ने कहा कि पिछले दिनों छत्तीसगढ़ राज्य आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों के साथ में राष्ट्रीय संयोजक आम आदमी पार्टी मुख्यमंत्री दिल्ली विधानसभा अरविंद केजरीवाल  एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने अपने दिल्ली निवास में बैठक किए जो छत्तीसगढ़ के आगामी 2023 में विधानसभा चुनाव के लिए संगठन विस्तार के लिए साथियों से विस्तृत चर्चा किए।

सबको मिलकर अब जनता की आवाज बनना है

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज देश में किसान युवा व्यापारी माताएं बहने बच्चे बुजुर्ग सभी वर्ग आज पीड़ित है जो कांग्रेस और भाजपा की नीति से परेशान है आज उन्हें आम आदमी पार्टी से काफी ज्यादा उम्मीद है इस वजह से हम सबको मिलकर अब जनता की आवाज बनना है हम सभी राज्य में अपने संगठन को विस्तार करेंगे और जनता के आह्वान पर चुनाव लड़ेंगे। जिस कड़ी में छत्तीसगढ़ मैं 2023 के विधानसभा चुनाव को प्रमुखता लड़ने की बात कहीं गई।

सरकार व् किसान संगठनों के बीच अब 15 जनवरी को अगले चरण की होगी बातचीत

2023 में विधानसभा चुनाव के लिए "आप " संगठन का विस्तार के लिए हुई बैठक

मुक्तिधाम सेवा समिति के सदस्यों का संसदीय सचिव ने किया सम्मान

कार्यकर्ताओं से चर्चा

संगठन विस्तार में छत्तीसगढ़ रायपुर सेंट्रल जोन के उपाध्यक्ष भाई वदुद आलम को एवं संगठन मंत्री दुर्गा झा को बनाया गया है जो आज महासमुंद जिला के संगठन विस्तार के लिए खल्लारी विधानसभा में बैठक कर सभी कार्यकर्ताओं से चर्चा की एवं सभी विधानसभा के लिए आंदोलनप्रभारी आंदोलन अध्यक्ष सचिव संगठन मंत्री के लिए चर्चा कर सहमति बनाया गया। छत्तीसगढ़ में आम जनता के विभिन्न मुद्दों को लेकर आम आदमी पार्टी हर विधानसभा स्तर में आंदोलन कर जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कांग्रेस सरकार के वादाखिलाफी नाकामयाबियों को उजागर करेंगे।

ये रहे मौजूद

आज के बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे प्रदेश उपाध्यक्ष वदुद आलम संगठन मंत्री दुर्गा झा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र चंद्राकर व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष अभिषेक जैन खल्लारी विधानसभा प्रभारी संतोष चंद्राकर महासमुंद विधानसभा प्रभारी संजय यादव खल्लारी विधानसभा आंदोलन अध्यक्ष शकील खान सरायपाली विधानसभा प्रभारी आशिक हुसैन, आशीष वाकडे, सुषमा चौहान, कैलाश जैन, रेवाराम, खेलन गायकवाड ,डॉक्टर गजानन चंद्राकर ,मीनाक्षी लाल, श्यामलाल, भूषण सिन्हा पुनाराम निषाद, बसंत चंद्राकर, राजू चौहान, रंजीत सिंह राजपूत, विमल लाल, हरीश पटेल, निर्मला चौहान, गौतम नेताम योगेश दीवान एवं अन्य साथी उपस्थित रहे।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

TwitterDNS11502659

Facebookdailynewsservices