Home छत्तीसगढ़ जुआ फड में सिटी कोतवाली का छापा एक लाख से अधिक रकम...

जुआ फड में सिटी कोतवाली का छापा एक लाख से अधिक रकम के साथ 6 लोग पकडाए

आने-जाने वाले रास्तों पर वाचर लगाए थे

जुआ फड में सिटी कोतवाली का छापा एक लाख से अधिक रकम के साथ 6 लोग पकडाए

महासमुन्द-बाबा ट्रेडर्स दुकान बिरकोनी के जुआ फड में थाना सिटी कोतवाली द्वारा छापा मारकर 06 जुआडियों को पकड़ा। उनके पास से नगद 1,29,000/- रूपये के साथ ताश,03 मोटर सायकल भी जप्त किया जुआरियो के खिलाफ भादवि की धारा 13 जुआ एक्ट के तहत् थाना सिटी कोतवाली में कार्यवाही की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार 30 मई को मुखबीर से सूचना मिली की थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र ग्राम बिरकोनी पेट्रोल पंप के पास साई बाबा ट्रेडर्स में जुआ का फड लगा रहे है सूचना पर सायबर सेल महासमुन्द की टीम व थाना सिटी कोतवाली पुलिस की टीम ने 01. प्रकाश उर्फ रानू शर्मा 35 वर्ष बरबसपुर 2.साहब गिरी 30 वर्ष धनवार थाना साईं खेड़ा जिला नरसिंहपुर मध्यप्रदेश 3.चंद्रिका प्रसाद साहू 43 वर्ष अछोला थाना तुमगांव 4.निसार खान 36 वर्ष उदयपुरा थाना उदयपुरा जिला रायसेन मध्य प्रदेश 5.भुनेश्वर साहू 38 वर्ष तुमगांव बंगला पारा तुमगांव 6. सुरेंद्र चंद्राकर 52 वर्ष कुर्मी पारा महासमुंद निवासी को पकड़ा ।

जुआ एक्ट मामले में सबसे बडी कार्यवाही महासमुंद पुलिस ने की 41 लाख के साथ 11 लोग पकड़ाए

जुआ फड में सिटी कोतवाली का छापा एक लाख से अधिक रकम के साथ 6 लोग पकडाए

दुर्लभ-विलुप्त वन्यप्राणी पेंगोलीन बिक्री करते हुए दो आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जुआरियो के पास से कुल नगदी रकम 1,29,000/- रूपये तथा 02 बाईक, 05 नग विभिन्न कंपनी के मोबाईल कुल कीमत लगभग 2,39,000/- रू एवं 52 पत्ती तास जप्त कर धारा 13 जुआ एक्ट के तहत् थाना सिटी कोतवाली में कार्यवाही की जा रही है।

जानकरी के मुताबिक़ खिलाडीयों द्वारा पुलिस पार्टी की सूचना देने के लिए आने-जाने वाले रास्तों पर वाचर लगाते थे और दुकान से दूर अपनी वाहनों को लगाकर खडे करते थे। सायबर सेल व महासमुन्द पुलिस के द्वारा अलग-अलग टीम बनाकर बाईक व कार के माध्यम से फड तक पहुची और घेराबंदी कर 06 जुआडियों को पकडा गया।

उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर साहू एवं अनु0अधिकारी(पु) महासमुन्द नारद सूर्यवंशी के निर्देशन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक शेर सिंह बन्दे, सायबर सेल महासमुन्द प्रभारी संजय सिंह राजपूत, सुशिल शर्मा,श्रवण कुमार दास, मिनेश ध्रुव, रवि यादव, शुभम पाण्डेय पीयूष शर्मा, चम्पलेश ठाकुर, श्रीकान्त मोहन्ती, वेद प्रकाश एवं सिटी कोतवाली पुलिस के द्वारा किया गया है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/