Home खेल जिला स्तरीय युवा उत्सव एवं महिला खेल प्रतियोगिता का Chaimpiyan बना गीदम...

जिला स्तरीय युवा उत्सव एवं महिला खेल प्रतियोगिता का Chaimpiyan बना गीदम Block

40 विधाओं Genres में प्रतियोगिता का किया गया था आयोजन

जिला स्तरीय युवा उत्सव एवं महिला खेल प्रतियोगिता का Chaimpiyan बना गीदम Block

दंतेवाड़ा :- खेल एवं युवा कल्याण विभाग, दंतेवाड़ा और जिला प्रशासन दंतेवाड़ा के द्वारा संयुक्त रूप से जिला स्तरीय युवा उत्सव एवं महिला खेल प्रतियोगिता, एजुकेशन सिटी जावंगा के एकलव्य खेल परिसर में 8 एवं 9 दिसंबर को  आयोजित किया गया था। इसमें जिले के चारों विकास खंड दंतेवाड़ा, गीदम, कटेकल्याण और कुआकोंडा से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दंतेवाड़ा जिला पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा, विशिष्ठ अतिथि SDM दंतेवाड़ा व जिला खेल अधिकारी अविनाश मिश्रा, जावंगा ग्राम पंचायत सरपंच आरती कोवासी, पूर्व सरपंच बोमडा राम कवासी और जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कर्मा मौजूद थे। प्रथम दिन समूह खेल और समूह सांस्कृतिक Cultural प्रतियोगिता किया गया। द्वितीय दिन एथलेटिक्स, एकल सांस्कृतिक, कला और बौद्धिक Intellectual प्रतियोगिता संपन्न किया गया।

राज्य स्तरीय युवा महोत्सव की तैयारियां जोर-शोर से शुरू –

जिला स्तरीय युवा उत्सव एवं महिला खेल प्रतियोगिता का Chaimpiyan बना गीदम Block

समापन समारोह के मुख्य अतिथि विधायक देवती महेंद्र कर्मा, विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम अध्यक्षता दंतेवाड़ा जिला पंचायत सदस्य सुलोचना कर्मा, गणमान्य नागरिक विमल सुराना और अवशेष गौतम थे उनके द्वारा खिलाडियों तथा महिलाओं को प्रेरणा देते हुए दंतेवाड़ा जिला का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दी।

इस उत्सव में ओवरऑल चैंपियन गीदम विकास खंड ने ट्रॉफी जीती है। वालीबॉल पुरुष विभाग में दंतेवाड़ा, महिला विभाग में गीदम, कब्बड्डी पुरुष विभाग में गीदम, महिला विभाग में गीदम, खोखो पुरुष विभाग में दंतेवाड़ा, महिला विभाग में गीदम, तीरंदाजी पुरुष विभाग में गीदम, महिला विभाग में गीदम, महिला रस्सा खींच में कटेकलयाण, एथलेटिक्स 100, 200, 400 मीटर दौड़ पुरूष विभाग में कुवाकोंडा, गीदम रहे।

MP-कोरोना के हर वेरिएंट से लड़ने के लिए मिली 5 जीनोम सीक्वेंसिंग मशीन

जिला स्तरीय युवा उत्सव एवं महिला खेल प्रतियोगिता का Chaimpiyan बना गीदम Block

इसी तरह से महिला विभाग में दंतेवाड़ा, 800, 1500 मीटर दौड़ पुरूष व महिला विभाग में गीदम, लोक नृत्य दानेवाड़ में, पारंपरिक सामूहिक नृत्य में दंतेवाड़ा, गीदम, एकल नृत्य ओडिसी में कुआकोंडा, भरतनाट्यम में दंतेवाड़ा, शास्त्रीय गायन, नाटक, गिटार, क्विज, तात्कालिक भाषण, वाद विवाद व चित्रकाल में गीदम, पारंपरिक वेशभूषा, तबला व हारमोनियम में दंतेवाड़ा, एकल गीत, गेड़ी, फुगड़ी में गीदम के प्रतिभागियों ने Winner रहे। दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव और महिला खेल प्रतियोगिता कुल 40 विधाओं Genres में आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम को सफल संपन्न होने में जिले के डीएमसी श्यामलाल सोरी, सहायक खेल अधिकारी सतीश श्रीवास्तव, मंच संचालक मधु उईके, एकलव्य खेल परिसर के कर्मचारीगण, सर्व विकास खंड शिक्षा अधिकारी, सर्व विकास खंड स्रोत, सर्व संकुल समन्व्ययक, सर्व कोच, सर्व प्रभारी व सहायक प्रभारी, पीटीआई और शिक्षकगण अपने बहुमूल्य समय योगदान रहा। जिला स्तर के विजेताएं आगामी होने वाला संभाग स्तरीय युवा उत्सव और महिला खेल प्रतियोगिता में Participate करेंगे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/