Home छत्तीसगढ़ जिला मुख्यालय में आयोजित पदयात्रा में बागबाहरा ग्रामीण के कांग्रेसी हुए शरीक

जिला मुख्यालय में आयोजित पदयात्रा में बागबाहरा ग्रामीण के कांग्रेसी हुए शरीक

जिला मुख्यालय में आयोजित पदयात्रा में बागबाहरा ग्रामीण के कांग्रेसी हुए शरीक

बागबाहरा – जिला मुख्यालय में शुक्रवार को आयोजित पदयात्रा में बागबाहरा ग्रामीण के कांग्रेसी शरीक हुए । भाजपा शासित केन्द्र सरकार द्वारा पारित किसान विरोधी तीनो काला कानून, डीजल, पेट्रोल के बढते दाम, और मंहगाई के विरोध मे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष डा रश्मि चन्द्राकर के नेतृत्व मे ग्राम बेलसोंडा से कलेक्टर महासमुंद के कार्यालय तक पदयात्रा का आयोजन रखा गया था ।

‘हेलिना’ और ‘ध्रुवस्त्र’ एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल सिस्टम्स का सफल परीक्षण

जिला मुख्यालय में आयोजित पदयात्रा मे जिला के विधायक गण देवेन्द बहादुर सिह, द्वारिकाधीश यादव, किस्मतलाल नंद की गरिमामय उपस्थिति मे सम्पन्न हुआ ।पदयात्रा मे ब्लाक कांग्रेस कमेटी बागबाहरा ग्रामीण से काफी संख्या मे कांग्रेस जन शरिक हुए थे ।जिसमे ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रवि निषाद, जिला पंचायत सदस्य सीमा निर्मलकर, वरिष्ठ कांग्रेसी सेवाराम साहू, मोहन कुलदीप, देवानंद निर्मलकर, तारेश साहू, जयंती चन्द्राकर, तुलसीराम साहू, सुखरुराम साहू, सुरेश सहिस, चन्दूलाल साहू, शांत साहू कृपाराम साहू, यादराम ध्रुव, दामेश्वर विश्वकर्मा, दिनेश्वरगिरी गोस्वामी, ढेलूराम चन्द्राकर शामिल हुए।

लोहे की छड युवक के हाथ व् जांघ में घुसा सांकरा में छत से गिरने के कारण

इसके अलावा तोषकलाल कुम्भार, पनेश्वर साहू, तेजन दीवान, पुनीतराम ध्रुव, प्रेम निषाद, हेमलाल निषाद, वरुण यादव, राहुल कुलदीप, केवल यादव, बलराम ध्रुव ललित साहू, हितेश साहू, धनीराम साहू, तुकाराम पटेल, संतोष साहू, तातूराम ध्रुव, संतोष सिन्हा, मिल्लूराम साहू, उमेश्वरी ध्रुव,

राजरानी चन्द्राकर, कुंती चक्रधारी,राधा चौहान, किरण चौहान,

भुनेश्वरी बघेल, ईश्वरी सवर, तिजिया मानिकपुरी, श्यामबाई निर्मलकर,

चमारिन ध्रुव, फगनी यादव, पुन्नी यादव,बलराम ध्रुव

आदि काफी संख्या मे कांग्रेस जन सम्मिलित हुये थे ।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/