IPL मैच में हाईटेक ऑनलाइन सट्टा खिलाते हुए 5 लोग पुलिस की गिरफ्त में

onalain satta khilaate

महासमुंद- सायबर सेल की टीम को सूचना मिली कि शहर  IPL मैच हाईटेक रूप से ICE EXCHANGE, PB EXCHANGE APPLICATION के माध्यम से आनलाईन होकर चेन्नाई सुपर किंग एवं कोलकत्ता नाईट राईडर पर रूपये-पैसे का दांव लगाकर ऑनलाइन सट्टा का खेल चल रहा है इसे खिलाते  हुए टीम ने 05 आरोपी को पकड़ा है उनके पास से दो कार 06 नग मोबाईल व् लाखो रुपए के सट्टा-पट्टी भी बरामद किया है.

सायबर सेल की टीम को हाईटेंक रूप से चलने वाले सट्टा के लिंक को चिन्हांकित करने के लिए निर्देशित किया गया था। सायबर सेल की टीम को सूचना मिली शहर के कुछ बड़े सफेद पोश लोग आई0पी0एल0 सट्टे के इस गोरख धंधे में संलिप्त है एवं हाईटेक रूप से सट्टा खेल एवं खिला रहे है। टीम  07 अक्टूबर  को चेन्नाई सुपर किंग एवं कोलकत्ता नाईट राईडर मैच के दौरान मुखबिरों को सक्रिय कर एैसे सट्टा खेलाने वालो को चिन्हांकित कर नजर रखी हुई थी कि पता चला शंकर नगर वार्ड नं0 01 तिवारी बिल्डींग महासमुंद के पास एक सफेद रंग की सेन्ट्रों कार क्रमांक सीजी 06 जी.क्यू 6769 एवं एक मोटर सायकल होण्डा पैशन प्रो क्र0 सीजी 06 पी 5729 खड़ी है।

छत्तीसगढ़ में कोरोना को मात देने वाले मरीजों की संख्या एक लाख से ऊपर हुई-

कार में चार लोग बैठे कर चेन्नई सुपर सिंग एवं कलकत्ता नाईट नाईडर के मध्यय चलने वाले आई0पी0एल0 क्रिकेट मैच पर मोबाईल के माध्यम से सट्टा-पट्टी में रूपयें-पैसे का दांव लगवा रहा है। सायबर सेल एवं थाना सिटी कोतवाली की टीम तत्काल मौके पर पहुचकर घेराबंदी का चारो युवक को पकड़ा। जिसमें अमित गुरूदत्ता, कमलजीत सिंह, नितिन गुप्ता, यशवंत चंद्राकर शामिल थे।

महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों में संवेदनशीलता से कार्रवाई हो– cm गहलोत

onalain satta khilaate

पटना, सासाराम और वाराणसी में आयकर विभाग की छापामार कार्यवाही

इन लोगो से पूछताछ पर बताये कि स्पेशल एप्प में आई0पी0एल0 मैच का भाव देखकर खिलाड़ियो के बालिंग, बैंटिंग एवं मैच के अंतिम परिणाम पर दांव देकर अपने पास रखे हुये अन्य मोबाईलो से आई0पी0एल0 मैच में सट्टा लगाने वाले लोगो से सम्पर्क स्थापित कर सट्टा खेला रहे थे। आरोपियों को मौके पर से गिरफ्तार कर उनके पास से नगदी 13050 रूपयें, 04 नग सट्टा-पट्टी कीमत 2,83,000 रूपयें, 01 सेंट्रो कार कीमत 3,50,000 रूपयें 01 मो0सा0 कीमत 20,000 रूपयें, 04 नग मोबाईल फोन कीमत 47000 रूपयें 08 नग स्क्रीनशाॅट पेपर कुल कीमत 7,13,050 रूपयें जप्त कर थाना सिटी कोतवाली में 13 जुआ एक्ट की तहत कार्यवाही की गई।

पुरुष- महिला मुक्केबाज़ प्रशिक्षण व् प्रतियोगिता के लिए इटली और फ्रांस जाएगे

इसी प्रकार विगत दिनों सायबर सेल टीम एंव थाना सांकरा की टीम ने आई0पी0एल0 सट्टा खेलने व खिलाने वाले राकेश अग्रवाल उर्फ विक्की अग्रवाल पिता स्व. श्यामसुंदर अग्रवाल (23) सांकरा निवासी को सट्टा-पट्टी खिलवाते रंगे हाथे पकड़ा गया। जिसके कब्जे से एक विवो एस-1 मोबाईल में ग्राहको के लेनदेन का दांव पर लगा रकम 2,55,000 रूपयें, नगदी 3140 रूपयें 03 नग मोबाईल कीमत 17000 रूपयें, 01 कार सफंेद रंग का टोयटा अल्टीस कार कीमती 5,00,000 रूपयें एवं लाखे रूपयें की सट्टा-पट्टी कुल कीमती 7,74,940 रूपयें को जप्त का आरोपी के विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

मोदी सरकार की मंशा साफ है तो MSP व मंडी व्यवस्था को कानून बना दे-द्वारिकाधीश

यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर साहू एवं अनु0अधिकारी(पु) महासमुंद नारद सूर्यवंशी अनु0अधिकारी(पु) पिथौरा पुपलेश पात्रे के निर्देशन में थाना प्रभारी महासमुंद शेर सिंह बंदे एवं थाना प्रभारी सांकरा पी0डी0 कुजूर सायबर प्रभारी संजय सिंह राजपूत, नवधा राम खाण्डेकर, टीकाराम सारथी,प्रकाश नंद मिनेश सिंह, प्रवीण शुक्ला, महेन्द्र ठाकुर,शुभम पाण्डेय, चम्पलेश सिंह ठाकुर, संदीप भोई देव कोसरिया शैलेश ठाकुर रवि यादव, छत्रपाल सिन्हा, कामता आवंडे़, भूपेन्द्र सिन्हा मोनू द्वारा की गई।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

TwitterDNS11502659

Facebookdailynewsservices