Raipur:- कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने एक बार फिर जनसेवा के प्रति समर्पण का भाव दिखाते हुए दुर्गम क्षेत्र की पदयात्रा की। वे अमगांव से प्रशासनिक अमले के साथ पदयात्रा करते हुए दुर्गम गांव ढोंड़ाडीह तक पहुँचे। यहाँ उन्होंने अमगांव-ढोंड़ाडीह सड़क का शिलान्यास कर सड़क निर्माण कार्य आरंभ करवाया।
इस संबंध में कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने कहा, “जब तक ज़मीन पर उतरकर गांव वालों की तरह समस्या को करीब से न देखा जाए, इसे महसूस नहीं किया जा सकता। हमेशा मेरी कोशिश रही है कि चाहे किसी तरीके से हो मैं लोगों तक पहुँचूं उनकी समस्या दूर करूँ। इसी उद्देश्य से आज अमगांव से ढोंड़ाडीह तक पैदल चलकर गांव वालों के पास पहुँचा, साथ ही यहाँ सड़क निर्माण कार्य आरंभ करवाया”
ग्राम विकास को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों सहित ग्रामीणों ने की संसदीय सचिव से मुलाकात
बाल संप्रेक्षण गृह से तीन अपचारी बालक हुए फरार
ज्ञात हो कि यह पहली बार नहीं है जब मंत्री अमरजीत भगत ने इस तरह दुर्गम क्षेत्र में पदयात्रा की हो। इससे पहले भी वे दुर्गम क्षेत्र में मीलों पदयात्रा कर चुके हैं, यहाँ तक कि उन्होंने बरसाती पहाड़ी नदी को घुटने तक पानी में पैदल पार किया है।
उनका मानना है कि वर्षों से उपेक्षित गांवों को भी सारी मूलभूत सुविधाएँ मिलनी चाहिए,
उन्हें आगे लाए बगैर सर्वांगीण विकास कठिन है। मंत्री अमरजीत भगत ने ढोंड़ाडीह में
आम ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी ज़रूरतों को समझने का प्रयास किया और
मूलभूत सुविधाओं के विस्तार के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
हमसे जुड़े :
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/