IIT के प्रोफेसर ने N95 मास्क किया विकसित जाने क्या है इसकी खासियत –

साभार ANI

दिल्ली: प्रोफेसर बिपिन कुमार आईआईटी-दिल्ली में प्रोफेसर ने ‘कावाच’ मास्क विकसित किया है.इसे स्वदेशी वस्त्र प्रौद्योगिकी के साथ विकसित किया गया है और इसे अधिकतम लोगों तक पहुंचने के लिए आसान हो सकता है। एन 95 मास्क सर्वश्रेष्ठ में से एक हैं,प्रोफेसर बिपिन कुमार का कहना है कि इसका मूल्य भुत ही कम है कावाच  मास्क की कीमत 45 रूपये रखी है.

बाज़ारमें महंगे मास्क से यह N 95 मास्क(mask) कवच सर्वश्रेष्ठ है लोगों को सही फिटिंग(feting) देता है, इसमें फिल्टर(filtter) लेयर की तमाम मापदंड़ों का पालन करके बनाया गया है .इस मास्क(mask) को धोकर 10 बार तक इस्तेमाल किया जा सकेगा.

हमसे जुड़े :-