Home खास खबर महामहिम के करकमलों से सम्मानित हुए महाविद्यालय के प्रो. अजय राजा

महामहिम के करकमलों से सम्मानित हुए महाविद्यालय के प्रो. अजय राजा

शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद के रेडक्रॉस इकाई के प्रभारी प्रभारी अधिकारी प्रो. अजय कुमार राजा

msmd-01-17

महासमुंद-राज्य इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के द्वारा कोविड 19 महामारी के तहत उत्कृष्ट कार्य करने के लिए दिनाँक 05 सितम्बर को राज्यपाल पुरुस्कारों की घोषणा की गई थी, जिसमे राज्य स्तर पर 05 श्रेष्ठ वोलेंटियर्स का राज्यपाल पुरुस्कार के लिए चयन किया गया था । इसमें महासमुंद जिले के शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद के रेडक्रॉस इकाई के प्रभारी अधिकारी प्रो. अजय कुमार राजा को आज दिनाँक 17 दिसंबर 2020 को राजभवन में आयोजित समारोह में महामहिम अनुसुइया उइके के करकमलों से प्रशस्ति पत्र, पांच हजार रुपए सम्मान राशि एवं मोमेंटो से सम्मानित किया गया ।

राज्य स्वच्छता पुरस्कार 2020 के विजेता सम्मानित एवं पुरस्कृत होंगे 19 नवम्बर को

इन्होने दी बधाई

इनकी इस उपलब्धि पर प्राचार्या डॉ ज्योति पांडेय, अशोक गिरी गोस्वामी जिला संगठक रेड क्रॉस सोसाइटी ,महाविद्यालय के  डॉ ए करीम ,डॉक्टर अनुसया अग्रवाल, डॉ जया ठाकुर ,प्रोफेसर एस बरुवा, प्रो. करुणा दुबे, डॉ रविंद्र नाथ मिश्रा ,डॉ रमाकांत अग्रवाल ,डॉ. नीलम अग्रवाल, डॉ रीता पांडेय, डॉ मालती तिवारी, प्रो. एम एस वर्मा ,प्रो सी खलको , एस आर रात्रे,डॉ ई पी चेलक, प्रो. मनीराम धीवर, डॉ दुर्गावती भारती, सीमा रानी प्रधान ,प्रो. प्रदीप कन्हेर ,प्रो. राजेश्वरी सोनी, प्रो. सरस्वती सेठ, मुकेश सिन्हा, टीकम साहू ,राजेश शर्मा, एस आर मन्नाडे, वेद देवांगन, कुंदन देवांगन, राकेश कुमार सहित सभी कर्मचारी एवं अधिकारियों ने हर्ष जताया।

उचित मूल्य विक्रेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज, लायसेंस निलंबित

सफलता का श्रेय

अजय कुमार राजा ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता, परिवार , गुरुजनों , मित्रों, महाविद्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों व उन सभी छात्र छात्राओ को दिया जिन्होंने कोविड 19 महामारी के तहत जागरूकता फैलाने में उन्हें प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष सहयोग प्रदान किया।

कांकेर व् बेमेतरा सहित 20 जिला स्वच्छता पुरस्कार 2020 से हुए सम्मानित

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com