Home छत्तीसगढ़ डुमरपाली में गुहा निषाद राज जयंती और भव्य मंड़ई मेला का हुआ...

डुमरपाली में गुहा निषाद राज जयंती और भव्य मंड़ई मेला का हुआ आयोजन

डुमरपाली में गुहा निषाद राज जयंती और भव्य मंड़ई मेला का हुआ आयोजन

खल्लारी- विधान सभा में निषाद समाज एवं समस्त ग्रामवासी और पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा प्रदेश के वाणिज्यिक कर (आबकारी) राज्यमंत्री व महासमुंद जिला के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा के मुख्य अतिथि में ग्राम डुमरपाली में गुहा निषाद राज जयंती और भव्य मंड़ई मेला का आयोजन हुआ।।

इस दौरान आयोजन के अध्यक्षता संसदीय सचिव एवं खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव, विशिष्ट अतिथि जिला पंचयात सदस्य सीमा देवा निर्मलकर, सर्वराकरा श्री राधाकृष्ण मंदिर ट्रस्ट के प्रमुख ज्ञान स्वरूप शर्मा, विधायक प्रतिनिधि देवानंद निर्मलकर, विशेष अतिथि वरिष्ठ कांग्रेसी अंकित बागबाहरा, बगबाहरा, जनपद पंचायत के पुर्व अध्यक्ष व कृषि उपज मण्डी के पुर्व अध्यक्ष तेजन चन्द्राकर, बागबाहरा ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष रवि निषाद, कांग्रेस के बागबाहरा शहर अध्यक्ष भुपेंद्र ठाकुर, महासमुंद ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष ढेलुराम निषाद, क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता रजत शर्मा संहित वरिष्ठ नागरिक व कांग्रेसजन उपस्थित थे। वहीं आयोजन का मंचीय संचालन ग्राम पंचायत डुमरपाली के सरपंच नंदकुमार निषाद ने किया।

साहू समाज के परिचय सम्मेलन व् अलंकरण समारोह में शामिल हुए CM भूपेश बघेल

डुमरपाली में गुहा निषाद राज जयंती और भव्य मंड़ई मेला का हुआ आयोजन
डुमरपाली के मंड़ई मेला के आयोजन को सम्बोधित करते हुये प्रदेश के वाणिज्यिक कर (आबकारी) राज्यमंत्री व महासमुंद जिला के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ में सिर्फ कांग्रेस पार्टी और मुख्यमंत्री भुपेश बघेल एवं राज्य के मंत्री मंडल विकास की बात करता है। जहां पुरे देश में छत्तीसगढ़ ही किसानों का धान 25 सौ में खरिदने का काम करता है और यहां धान के 25 सौ में खरिदने पर केन्द्र में बैठे मोदी सरकार छत्तीसगढ़ सरकार को नोटिस भेजता है कि क्यों 25 सौ में धान खरीदते हो, जबकी हिदुस्तान में सबसे अधिक धान पैदा करने वाला राज्य छत्तीसगढ़ है। अन्य राज्यों की अपेक्षा में हिन्दूस्तान का पहला राज्य छत्तीसगढ़ है। जो राजीव गांधी किसान न्याय योजना के माध्यम से 25 सौ रुपये राशि देने का काम कर रही है और किसानों का कर्ज भी माफ भी हमारे कांग्रेस के सरकार ने ही किया है।

6 करोड़ 40 लाख मूल्य की सरकारी जमीन भू- माफियाओं के कब्जे से हुई मुक्त

इस देश में भी कांग्रेस पार्टी ही विकास की बात करता है। दिल्ली में जब कांग्रेस की मनमोहन सिंह का सरकार थी, जब छत्तीसगढ़ के विकास के लिए वह खुब पैसा छत्तीसगढ़ को देते थे । किन्तु उस समय के भाजपा के मुख्यमंत्री रमन सिंह विकास नहीं कराता था और टिपिन, चप्पल, मोबाईल बांटता था। क्या टिपिन, चप्पल, मोबाईल बांटने से विकास हूआ। छत्तीसगढ़ में विकास नहीं करने के कारण रमन सिंह के 15 साल वाली सरकार को जनता ने 14 सीट में पहुंचा दिया। इसके अलावा महासमुंद के प्रभारी मंत्री लखमा  ने कहा की छत्तीसगढ़ में भाजपा के नौ सांसद भी जीता है। जो छत्तीसगढ़ के विकास के लिए दिल्ली में भी बात नहीं करते है।

कुर्मी क्षत्रिय समाज के सम्मेलन में काॅलेज व् सामुदायिक भवन की घोषणा CM ने की

डुमरपाली में गुहा निषाद राज जयंती और भव्य मंड़ई मेला का हुआ आयोजन

आयोजन को छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव एवं खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव और जिला पंचयात सदस्य सीमा देवा निर्मलकर ने भी सम्बोधित किया। इस मौके पर लेखराम खडिया, संतोष शर्मा, तुलसीराम निषाद, राजेन्द्र निषाद, सीताराम निषाद, हृदय निषाद, भुनेश्वर निषाद, कनेश्वर नीलसिंह निषाद, सेवाराम साहू, मोहन कुलदिप, तारेश साहू, कार्तिक चक्रधारी, माखन चक्रधारी, कोमल महानंद, कुंजलाल साहू, रोशन साहू, करतार नायक, राजेन्द्र शर्मा मौजूद रहे ।

 इसके अलावा मोहन चन्द्राकर, युगल साहू, कामिनि चन्द्राकर, राहूल कुलदिप, बरूण यादव, केवल यादव, जोतिस पटेल, सिकंदर ठाकुर, शाहजान पासा, राहूल सलुजा, बडा खाॅन, पन्नालाल निर्मलकर, पंचु पटेल, बदस दिवान, रामलाल यादव, रामजी निषाद, राम किशुन निषाद, कृष्ण कुमार निषाद, चन्दुलाल निषाद, राजेश निषाद, रामसाय निषाद, पप्पु निषाद, गौतम निषाद, गंगाराम निषाद, डोगेश्वर शर्मा, डेमा पटेल, नारायण यादव, पुनित यादव रामकशुन यादव संहित समस्त पंचायत प्रतिनिधियों के आलावा कांग्रेसजन, ग्रामवासी व क्षेत्रवासी बडी संख्या में उपस्थित रहे।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com