Home खेल कुश्ती के गोल्ड मेडीलिस्ट आकाश ने संसदीय सचिव विनोद से किया मुलाकात

कुश्ती के गोल्ड मेडीलिस्ट आकाश ने संसदीय सचिव विनोद से किया मुलाकात

कुश्ती के गोल्ड मेडीलिस्ट आकाश ने संसदीय सचिव विनोद से किया मुलाकात

Mahasamund- आरंग विकासखंड के ग्राम नारा निवासी आकाश चंद्राकर Aakash Chandrakar ने राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीतकर समाज व छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है।

उनका चयन अंतरराष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए भी हुआ है। संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर Vinod Chandrakar से मुलाकात की। जहाँ संसदीय सचिव ने आकाश का सम्मान किया।

पांच राज्य के खिलाडियों ने लिया हिस्सा

आकाश चंद्राकर ने संसदीय सचिव को बताया कि अर्बन गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा 9 सितम्बर से कुश्ती प्रतियोगिता का काइट कॉलेज विधानसभा रोड नरदहा छत्तीसगढ में आयोजित किया गया था। इसमें कुल 22 मैचेस खेले गए। जिसमें केरल, गुजरात, हरियाणा सहित पांच राज्य के खिलाडियों ने हिस्सा लिया। इसमें छत्तीसगढ़ से 22 खिलाडियों ने हिस्सा लिया।

किया नाम रोशन

कुश्ती प्रतियोगिता में ग्राम नारा के कुश्ती खिलाड़ी आकाश चंद्राकर पिता प्रहलाद चंद्राकर ने गोल्ड मेडल हासिल कर प्रदेश के साथ ही गांव परिवार का नाम रोशन किया।

भाजपाई कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में मिल रहे अपार जनसमर्थन से भयभीत-.राशि

आकाश की इस उपलब्धि पर संसदीय सचिव चंद्राकर ने उनका सम्मान किया। साथ ही समाज को गौरवान्वित करने वाले आकाश भाई के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें इस खेल में आगे बढ़ने के लिए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

नामीबिया से लाए गए 8 चीता कूनो नेशनल पार्क में सैलानियों को करेगें रोमांचित

आकाश की इस उपलब्धि पर समाज के सेवनलाल चंद्राकर, दाउलाल चंद्राकर, केशव चंद्राकर, चंद्रहास चंद्राकर, अरूण चंद्राकर,

नुकेश चंद्राकर, कृष्णा चंद्राकर, वीरेंद्र चंद्राकर, अमर चंद्राकर, चमन चंद्राकर,

मगन चंद्राकर, कुणाल चंद्राकर, दिलीप चंद्राकर, पुष्कर चंद्राकर, चुड़ामणी चंद्राकर, अमन चंद्राकर, राजू चंद्राकर, ईश्वर चंद्राकर,

धर्मेंद्र चंद्राकर, शंकरलाल चंद्राकर, गौरव चंद्राकर, सुरेखा चंद्राकर, अन्नू चंद्राकर, तारा चंद्राकर, तारिणी चंद्राकर, पुष्पा चंद्राकर,

शशि चंद्राकर, देवेन्द्र चंद्राकर आदि ने उन्हें बधाई दी है।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द