Home छत्तीसगढ़ राजस्व विभाग में तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के 106 रिक्त पदों पर...

राजस्व विभाग में तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के 106 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती, 21 जून तक आवेदन आमंत्रित

विस्तृत जानकारी हेतु जिले के वेबसाईट सीजी डाट एनआई डाट इन स्लेस बलौदाबाजार पर एवं जिला कार्यालय के सूचना पटल का अवलोकन कर सकते है.

तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के 106 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती
file foto

बलौदाबाजार:-राजस्व विभाग में जिला स्थापना एवं भू-अभिलेख शाखा के अंतर्गत कार्यालय कलेक्टर जिला बलौदाबाजार-भाटापारा के राजस्व विभाग के अंतर्गत तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी,सहायक ग्रेड-3, स्टेनो टायपिस्ट, वाहन चालक, भृत्य, अर्दली, चौकीदार, फर्राश सहित कुल 106 रिक्त पदों की पूर्ति के लिए सीधी भर्ती के माध्यम से आवेदन मंगाए गए है।

जिला कार्यालय महासमुंद में रिक्त पदों पर होगी भर्ती ,आवेदन की अंतिम तिथि 12 जून

स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न पदों के लिए निकली भर्ती,13 जून तक मंगाए आवेदन

इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन कार्यालय कलेक्टर बलौदाबाजार- भाटापारा के पते पर 21 जून 2023 सायं 5 बजे तक केवल रजिस्टर्ड डाक अथवा स्पीड पोस्ट के माध्यम से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र भेज सकते है। विज्ञापन से संबंधित विस्तृत जानकारी हेतु जिले के वेबसाईट सीजी डाट एनआई डाट इन स्लेस बलौदाबाजार पर एवं जिला कार्यालय के सूचना पटल का अवलोकन कर सकते है।

भाटापारा शहर को ट्रैफिक समस्या से मिलेंगी निजात

भाटापारा शहर को ट्रैफिक समस्या से मिलेंगी निजात

बलौदाबाजार:- विगत दिनों कलेक्टर चंदन कुमार ने भाटापारा नगर दौरा के दौरान लोकनिर्माण विभाग द्वारा बनाएं गये खोखली बायपास का जायजा लिया था। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पूर्ण हुए सड़क निर्माण को वर्षों से आवागमन को बाधित करने पर अंबुजा प्रबंधक पर कड़ी आपत्ति जतायी थी। इसके साथ ही उन्होंने कड़ी नाराजगी जताते हुए अंबुजा सीमेंट प्रबंधको 1 जून तक अंतिम अल्टीमेटम देतें हुए रेल्वे फाटक नाका बनाकर रोड़ को प्रारंभ करनें के निर्देश दिए थे।

इसके तारतम्य में आज से वर्षों से बाधित खोखली बायपास रोड़ प्रारंभ हो गया है। रोड़ के प्रारंभ होने से बलौदाबाजार की तरफ से लिमतरा की ओर जाने के लिए शहर के बीचों बीच से गुजरने की जरूरत नही पड़ेगी। अब सीधा खोखली बायपास होते हुए जा सकतें है। इससे न केवल भाटापारा शहर की ट्रैफिक समस्या से काफी हद तक निजात मिलेंगी बल्कि लोगों की समय एवं ईंधन की भी बचत होगी।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द