Home छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष डॉ.रश्मि चंद्राकर के नेतृत्व में SBI व LIC...

कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष डॉ.रश्मि चंद्राकर के नेतृत्व में SBI व LIC में धरना प्रदर्शन

केंद्र सरकार को चेतावनी दी गई की आम नागरिकों की राशि पर उद्योगपतियों के द्वारा केंद्र सरकार के शह में धोखाधड़ी करने नहीं दिया जाएगा- डॉ.रश्मि

डॉ.रश्मि चंद्राकर के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने SBI व LIC में किया धरना प्रदर्शन

महासमुंद:- प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देशानुसार महासमुंद कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष डॉ.रश्मि चंद्राकर के नेतृत्व में समस्त कांग्रेस जन महासमुंद के कांग्रेस भवन से पैदल मार्च करते हुए SBI व LIC में जाकर धरना प्रदर्शन किया तथा केंद्र सरकार को चेतावनी दी गई की आम नागरिकों की राशि पर उद्योगपतियों के द्वारा केंद्र सरकार के शह में धोखाधड़ी करने नहीं दिया जाएगा।

डॉ.रश्मि ने जारी प्रेस विज्ञप्ति मे आगे कहा कि आज LIC, SBI के साथ-साथ राष्ट्रीय कृत बैंक के असीमित धन राशि का जिस तरह से अड़ानी ग्रुप को लोन के रूप में दिया गया, जिसका दुरुपयोग करके अपने उद्योग को चमकाने का कार्य किया गया जिसका विरोध महासमुंद कांग्रेस पार्टी के द्वारा किया जाता है कांग्रेस पार्टी गरीब और आम नागरिकों के साथ खड़ा है और खड़ा रहेगा पार्टी के प्रमुख मांगे हैं, सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश या एक संयुक्त संसदीय समिति के तहत निष्पक्ष जांच,हिडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट में विस्तार से जांच की जाए। SBI एवम LIC व अन्य राष्ट्रीयकृत बैंकों में जबरदस्त निवेश पर संसद में चर्चा की जानी चाहिए और निवेशकों की राशी की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाए जाने चाहिए।

पेट्रोल,डीजल,रसोई गैस में बेतहाशा वृद्धि के विरोध में पुतला दहन

डॉ.रश्मि चंद्राकर के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने SBI व LIC में किया धरना प्रदर्शन

खाद्य एवं औषधी विभाग की बड़ी कार्रवाई,सिमगा से 2 करोड़ रूपये के नकली दवाइयां जब्त

केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों से पूरा देश खासकर मध्यमवर्ग चिंतित है मोदी सरकार के द्वारा अड़ानी समूह ने SBI,एवं LIC जैसे सरकारी संस्थाओं को बेहद जोखिम भरे लेनदेन और निवेशकों और निवेश ने भारत के निवेशकों LIC की 29 करोड़ पॉलिसी धारकों और SBI के 45 खाताधारकों पर प्रतिकूल प्रभाव डाला है। कुछ उद्योगपति पर अतिरिक्त प्रेम का नतीजा यह ना निकले कि जिस तरह सहारा कंपनी करोड़ निवेशकों की राशि लेकर रफूचक्कर हो गई उसी तरह LIC और SBI के खाताधारकों के साथ धोखाधड़ी ना हो जाए जिसका विरोध कांग्रेस कमेटी महासमुंद करती है।

उक्त कार्यक्रम में शहर अध्यक्ष खिलावन बघेल,ग्रामीण अध्यक्ष ढेलू निषाद,युवा कांग्रेस अध्यक्ष बादल मक्कड़, सुरेश द्विवेदी,गुरमीत चावला , प्रदीप चंद्राकर,पार्षद निखिल कांत साहू एल्डरमैन जावेद चौहान,सुनील चंद्राकर,शाहबाज रजवानी,प्रकाश अजमानी,राजू साहू,नितेंद्र बैनर्जी,मोती जांगड़े,नंद कुमार निषाद,सौरभ लोधी,गणेशराम ध्रुव,रवि सिंह ठाकुर,खेमराज ध्रुव,शुभम बाघ एवं युवक कांग्रेस एनएसयूआई के सदस्यगण धरना प्रदर्शन में शामिल हुए।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द