Home देश DAP और NP के उर्वरकों की कीमत बढ़ाने की कोई योजना नहीं:...

DAP और NP के उर्वरकों की कीमत बढ़ाने की कोई योजना नहीं: इफ्को

फ़ाइल् फोटो

दिल्ली-भारतीय किसान उर्वरक सहकारी लिमिटेड (इफको) ने यह दोहराया है कि उसकी डीएपी और एनपीके उर्वरकों की अधिकतम खुदरा कीमत बढ़ाने की कोई योजना नहीं है। इफको के प्रबंध निदेशक यू. एस. अवस्थी ने एक ट्वीट में कहा है कि हालांकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में फोस एसिड और अन्य पदार्थों जैसे कच्चे माल की लागत में भारी वृद्धि हुई है, फिर भी हम उर्वरकों के मूल्‍यों में कोई बढ़ोतरी नहीं कर रहे हैं।

भारत विकास परिषद ने पीएम केयर्स में 2.11 करोड़ रुपए का दिया दान

सभी प्रकार के वाहनों में H२ cng का होगा उपयोग मंत्रालय ने दी अनुमति

उन्होंने कहा कि रबी सीजन के दौरान डीएपी और एनपीके उर्वरकों के अधिकतम खुदरा मूल्‍य बढ़ाने की कोई योजना नहीं है, क्योंकि कृषि में प्रयुक्‍त सामानों की कीमत घटाकर कृषक समुदाय की सेवा करना हमारा उद्देश्य है। कृषक समुदाय के लिए हमारा यह कार्य प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के आत्‍मनिर्भर भारत के आह्वान के अनुरूप है। जिसका उद्देश्य 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करना भी है। इफको एक प्रमुख सहकारी समिति है जो उर्वरकों के विनिर्माण और विपणन के व्यवसाय में लगी हुई है। भारत में इसके 5 विनिर्माण संयंत्र हैं।

इस जिले में आज COVID-19 के 78 नए मरीज़ों की हुई पुष्टि 57 हुए स्वस्थ

लॉक डाउन दिखने लगा असर,51 लोगों क़ोरोना की जाँच रिपोर्ट पॉज़िटिव

हमसे जुड़े ;-