महासमुंद। छत्तीसगढ़िया स्वर्णकार महिला मंडल ने होली मिलन समारोह उल्लास पूर्वक मनाया। आपसी प्रेम और सौहार्द को बढ़ावा देने वाले इस रंगों के त्यौहार में मन की बुराईयों को होलिका में समर्पित कर मंडल की महिलाओं ने रंगारंग कार्यक्रम में होली मिलन मनाया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम सोनी समाज की महिलाओं द्वारा राधा कृष्ण की छायाचित्र का पूजन अर्चन एवं गुलाल लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। गणेश जी के वंदन पश्चात फाग गीतों का गायन में महिलाएं जमकर झूमीं। कृष्ण-राधा के भक्तिमय फाग गीतों पर समाज की महिलाएं एवं बच्चे नृत्य कर कार्यक्रम का भरपूर लुत्फ उठाया।
छत्तीसगढ़िया स्वर्णकार महिला मंडल का होली मिलन समारोह
त्योहार हमारे जीवन में खुशियां, उल्लास और सामाजिक मेल-जोल लाते हैं। साथ ही वह हमारी संस्कृति, परंपरा और मूल्यों को भी मजबूत करते हैं। इसी भाव को लिए हुए स्वर्णकार महिलाओं ने आपस में मिलकर एक दूसरे को गुलाल लगाकर शुभकामनाएं देते हुए समाज के सशक्तिकरण हेतु प्रतिबद्धता जाहिर की। समारोह में समाज की वरिष्ठ लता सोनी के जन्मदिन होने पर केक काटकर उपस्तिथ महिलाओ का मुंह मीठा कराया गया।
इस रंगारंग आयोजन में समाज की सरला सोनी, राखी सोनी, पूर्णिमा सोनी, कुंती सोनी, सरोज सोनी, रेणु सोनी, डाली सोनी, बरखा सोनी, नीता सोनी, भावना सोनी, सारिका सोनी, दीक्षा सोनी,लता सोनी, प्रतिमा सोनी आदि मौजूद रहे।
हमसे जुड़े :-
watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Facebook https:dailynewsservices/