Home क्राइम ब्राउन शुगर की तस्करी करते एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ब्राउन शुगर की तस्करी करते एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ब्राउन शुगर की तस्करी करते एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Mahasamund:-अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर Brown Sugar की तस्करी के आरोप में पुलिस की टीम में एक आरोपी को गिफ्तार किया है। आरोपी के पास से ब्राउन शुगर के अलावा 2 लाख रुपये बिक्री रकम भी जप्त किया है थाना सरायपाली में अपराध क्रमांक 409/22, धारा 21 नारकोटिक एक्ट कायम कर रिमांड पर भेजा गया हैं।

राष्ट्रीय राजमार्गों के किनारे 600 से ज्यादा यात्री सुविधाओं का विकास करेगा NHI

थाना प्रभारी सरायपाली अनिल पालेश्वर व् हमराह स्टाफ द्वारा संदिग्ध वाहनों की चेकिंग NH 53 चट्टीगिरोला मोड़ पर की जा रही थी,इसी दरमियान एक व्यक्ति पैदल आता दिखा जिसे रोककर कहां जा रहे हो पूछने पर स्पष्ट जवाब ना देकर विरोधाभासी जवाब मिलने से उसका नाम पता पूछने पर अपना नाम मोहम्मद बिलाल पिता मोहम्मद यासीन (31) साकिन ताज नगर वार्ड नंबर 7 सरायपाली का होना बताया।

सभी यात्री कारों में कम से कम 6 एयरबैग होगे–केंद्रीय सड़क परिवहन नीतिन गडकरी

उसका व्यवहार संदेहास्पद लगने पर कड़ाई से पूछताछ करने पर नागपुर से ब्राउन शुगर लाकर अपने पास रख कर बिक्री के लिए सरायपाली ले जाना बताया उक्त व्यक्ति द्वारा ब्राउन शुगर अपने पास रखना बताए जाने पर से उसके कब्जे से(1) छोटे-छोटे कागज के पुड़िया में भरा हुआ कुल 28 पैकेट मादक पदार्थ ब्राउन शुगर वजनी कुल वजन 1 ग्राम 800 मिलीग्राम कीमती करीबन 36000 रुपए के अलावा नगदी रकम 2,00,000 रुपए जप्त किया गया।

उक्त कार्यवाही महासमुंद पुलिस अधीक्षक भोज राम पटेल के निर्देशन में एवं आकाश राव गिरिपुंजे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महासमुंद एवं एसडीओपी सरायपाली विकास पटेल के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक अनिल पालेश्वर ,जयंत बारिक,अनिल मांझी मोहन साहू विपिन सिदार व समस्त स्टाफ थाना सरायपाली का योगदान रहा।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द