Home छत्तीसगढ़ रक्तवीरों को प्रमाण पत्र देकर किया गया सम्मानित

रक्तवीरों को प्रमाण पत्र देकर किया गया सम्मानित

मां महामाया रक्तदाता सेवार्थ समिति का लिया गया सम्मान

रक्तवीरों को प्रमाण पत्र देकर किया गया सम्मानित

Mahasamund:-विश्व रक्तदाता दिवस के शुभ अवसर पर जिला अस्पताल खरोरा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया और सभी रक्तवीरों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमे मां महामाया रक्तदाता सेवार्थ समिति महासमुंद(छ.ग.)को हर साल की भांति इस साल भी हर क्षेत्र मे रक्त की कमी को पुरा करने के विश्वसनीय कार्य के लिए सील्ड और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया जिसमे समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

शिक्षक पात्रता परीक्षा योग्यता प्रमाण पत्र की वैधता अवधि 7 वर्ष से बढ़ाकर हुई आजीवन

रक्तवीरों को प्रमाण पत्र देकर किया गया सम्मानित

प्रदेश की कानून व्यवस्था व् अपराध पर नियंत्रण की समीक्षा की पुलिस महानिदेशक ने

समिति के अध्यक्ष रवि साहू , आलोक पटेल, ओमप्रकाश साहू ,साकेत साहू ,हर्ष कुंजाम ,प्रकाश पटेल , राहुल साहू , शंकर पांडेय ,देवेंद्र साहू ,इंद्रजीत सोनवानी ,ओमकार साहू , केजू राम गायकवाड ,दीपक पटेल ,किशन नाग ,डागेंद्र रात्रे ,युवराज ध्रुव जी,तारून साहू , घनश्याम साहू, और रईस अख़्तर के अलावा हॉस्पिटल स्टाफ से डॉ. शशिकला कोसम , डॉ एन. के. मंडपे, सुनील साहू , खिलेश चंद्राकर , मुन्नालाल चक्रधारी , गायत्री साहू , त्रिलोका ठाकुर  उपस्थित रहे। मां महामाया रक्तदाता सेवार्थ समिति महासमुंद और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) दोनो मिलकर कुल 26 यूनिट रक्त संग्रहण किया गया।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द