Home छत्तीसगढ़ भाजयुमो ने 10 सूत्रीय मांगों को लेकर राज्यपालों के नाम ज्ञापन कलेक्टर...

भाजयुमो ने 10 सूत्रीय मांगों को लेकर राज्यपालों के नाम ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा

घोषणा पत्र से मुकर बेरोजगारों की भावनाओं से कर रही है सरकार खिलवाड़

भाजयुमो ने 10 सूत्रीय मांगों को लेकर राज्यपालों के नाम ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा

महासमुन्द -: भाजयुमो ने अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर राज्यपालों के नाम से ,कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। जिसमें कोरोना संक्रमण की भयावह स्थिति को देखते हुए पूरी तरह कोविड-19 प्रोटोकॉल के नियमों का पालन किया गया।

सांंसद साहू केन्द्रीय परिवहन मंत्री गडकरी को विभिन्न विकास कार्यो के लिए सौपा ज्ञापन

गौरतलब है कि लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं में अनियमितता को लेकर पिछले दिनों युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू के आह्वान पर महासमुन्द भाजपा जिला अध्यक्ष रूप कुमारी चौधरी के निर्देशानुसार विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं तथा युवाओं से संबंधित सारी सार्वजनिक जगहो पर जाकर युवा मोर्चा के सदस्यों ने लगभग 10000 हजार हस्ताक्षर कराते हुवे अभियान बृहद रूप से चलाया था इन्हीं हस्ताक्षर से संबंधित सारे दस्तावेजों को लेकर भाजपा जिला महामंत्री प्रदीप चन्द्राकर के नेतृत्व में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए कांग्रेस की सरकार को आगाह किया कि अपने घोषणापत्र के अनुरूप , विभिन्न शासकीय क्षेत्रों में जिसमें राज्य सरकार के सारे विभागों के रिक्त पदों को अति शीघ्र विज्ञापन निकालकर निष्पक्ष भर्ती परीक्षाओं के माध्यम से भरा जावे ।

एग्जिट पोल पर प्रतिबंध लोक सभा व् विभिन्न राज्यों की विधान-सभाओं के उपचुनाव में

भाजयुमो ने 10 सूत्रीय मांगों को लेकर राज्यपालों के नाम ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा

भाजयुमो के मिलिन्द चन्द्राकर ने कहा कि बीते दिनों आयोजित राज्य लोक सेवा आयोग के परीक्षा में अनेक अनुपस्थित प्रतिभागियों को उपस्थित के रूप में दर्शाया जाना तथा अनेक पूछे गए प्रश्नों के उत्तर पर सवालिया निशान खड़े होना ,साथ ही योग्य प्रतिभागियों को परीक्षा से वंचित किया जाना इस संवैधानिक संस्था की पवित्रता व निष्पक्षता पर सवालिया निशान खड़ा करता है इसलिए पूर्व मे आयोजित परीक्षा की निष्पक्षता के साथ समुचित जांच कर युवाओं के सुनहरे भविष्य को बचाने के लिए हर संभव कार्यवाही की मांग युवा मोर्चा करती है एवं युवा मोर्चा द्वारा आने वाले समय में आयोजित सभी परीक्षाओं की वीडियोग्राफी कराए जाने की भी मांग उक्त ज्ञापन के माध्यम से की गई है।

सखी सेंटर के प्रशासिका को निलंबन करने की अनुशंसा की महिला आयोग ने

ज्ञापन देते महासमुन्द भाजपा जिला महामंत्री प्रदीप चन्द्राकर,भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनीष बंसल, प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य मिलिन्द चन्द्राकर,आकाश सोनी,अजय नायक,भाजयुमो जिला महामंत्री हेमन्त तिवारी,जिला कोषाध्यक्ष स्वप्निल तिवारी,जिला मीडिया प्रभारी दिनेश रूपरेला आदि उपस्तिथ थे ।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/