Home क्राइम IPL क्रिकेट मैंच पर सट्टा खिलाते हुए जिला में 07 आरोपी को...

IPL क्रिकेट मैंच पर सट्टा खिलाते हुए जिला में 07 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अलग-अलग थानों में कुल 07प्रकरण पर कार्यवाही कर 07 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया 07 accused were arrested after taking action on a total of 07 cases in different police stations.

हाईटेक तरीके से IPL में सट्टा खिलाते हुए पुलिस ने एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
file foto

महासमुंद- जिला में IPL क्रिकेट मैंच पर सट्टा खिलाते हुए 07 आरोपी गिरफ्तार किए गए है। ऑनलाईन ID WILL EXCHANGE, DIAMOND EXCHANGE व फ़ोन माध्यम से सट्टा-पट्टी आरोपी लिख रहे थे,चेन्नई सुपर किंग एवं किंग्स इलेवन पंजाब मैंच पर लगा था लाखो के दांव। आरोपियों से मोबाईल, टीव्ही, नगदी रकम सहित लाखो के सट्टा-पट्टी जप्त किया गया है । IPL क्रिकेट मैंच पर महासमुंद-02, सरायपाली-02, बागबाहरा-01, सांकरा-01 व् बसना थाना में 01 प्रकरण बना है ।

IPL क्रिकेट मैच का प्रारंभ होने के साथ ही सट्टा खेलने व खिलाने के दौर भी चालू हो गया है। इस पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला द्वारा जिलें के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को क्रिकेट मैच सट्टा खेलने व खिलाने वालो के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया ।

इसी तारतम्य में महासमुंद बीएसएनएल आफिस के सामने रतन जायसवाल निवासी ईमलीभाठा महासमुन्द अपने मोबाईल फोन में चेन्नई सुपर किंग एवं किंग्स इलेवन पंजाब के मध्य चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच सट्टा खिलाते हुए पकडा। एक अन्य प्रकरण में बीएसएनएल आफिस के सामने से पुष्कर मलेवार निवासी दलदली रोड महासमुन्द को अपने मोबाईल फोन में चेन्नई सुपर किंग एवं किंग्स इलेवन पंजाब के मध्य चल रहे आई.पी.एल क्रकेट मैच सट्टा खेलकर रूपय पैसो का दांव लगाते घेराबंदी कर पकडा।

IPL क्रिकेट मैच में सट्टा 03 सटोरिये से लाखो रूपये का सट्टा-पट्टी बरामद

IPL क्रिकेट मैंच पर सट्टा खिलाते हुए जिला में 07 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
file foto

इसी प्रकार थाना सांकरा भौरोपुर में हीराराम चौहान नामक व्यक्ति अपने घर के सामने आईपीएल मैंच में चैनई सुपर किंग तथा पंजाब किंग के मध्य हो रहे मैंच में मैंच सट्टा खिलाते पकड़ा गया है।

थाना बागबाहरा में पोटर पारा बागबाहरा में प्रकाश मानिकपुरी पिता सांवलीदास मानिकपुरी अपने घर के सामने वार्ड नं. 14 पोटर पारा बागबाहरा आईपीएल मैंच का सट्टा-पट्टी लिखते रंगे हाथों पकड़ा।

थाना सरायपाली में सागरपाली पेट्रोल पंप के पास घनश्याम साहू पिता पीलाबाबू साहू (38)  सागरपाली IPL क्रिकेट लीग के चेन्नई सुपर किंग्स एवं पंजाब किंग्स मैच के दौरान मोबाइल पर ग्राहकों से संपर्क कर रूपये पैसों का हारजीत का सट्टा लिखते हुए पकडाया।

दूसरे प्रकरण पदमपुर रोड ओव्हरब्रिज के नीचे दिलीप सराफ पिता रूसी सराफ (32) वार्ड नंबर 09 झिलमिला सरायपाली को आई0पी0एल0 क्रिकेट लीग के चेन्नई सुपर किंग्स एवं पंजाब किंग्स मैच के दौरान मोबाइल पर ग्राहकों से संपर्क कर रूपये पैसों का हार-जीत का दांव लगाते हुए पकडे।

थाना बसना को मुखबीर से सूचना मिला कि बस स्टैण्ड बसना के पास बसंत पटेल पिता स्व0 फगनु पटेल (22) वार्ड नं0 12 टिकरापारा बसना को आईपीएल का मैच चेन्नई सुपर किंग्स एवं किंग्स इलेवन पंजाब के बीच 20-20 आई.पी.एल मैच में ग्राहकों से रूपये पैसे का हार जीत का दांव लगाकर सट्टा खिलवाते हुए पुलिस ने पकड़ा।

चोरी के 07 मोटर सायकल सहित एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

IPL क्रिकेट मैंच पर सट्टा खिलाते हुए जिला में 07 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
file foto

IPL क्रिकेट मैंच सट्टा पर अलग-अलग थानों में कुल 07प्रकरण पर कार्यवाही कर 07 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से कुल 1 नग टीवी , 06 नग मोबाईल , सट्टा-पट्टी 4,05,640 रूपयें नगदी 40,240 रूपयें कुल कीमत 5,17,620 रूपयें जप्त किया गया है। सभी आरोपीयों के खिलाफ अपराध धारा 4(क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।

उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्बुलकर साहू एवं अनु0अधिकारी (पु) महासमुंद कल्पना वर्मा, अनु0अधिकारी (पु) बागबाहरा  कपिल चंद्रा, अनु0अधिकारी (पु)पिथौरा विनोद मिंज, अनु0अधिकारी (पु) विकास पाटले के निर्देशन में थाना प्रभारी महासमुंद शेर सिंह बंदे, थाना प्रभारी बागबाहरा दिपेश जायसवाल, थाना प्रभारी सांकरा वीणा यादव, थाना प्रभारी बसना, लेखराम ठाकुर, थाना प्रभारी सरायपाली आशीष वासनी, सायबर सेल प्रभारी  संजय सिंह राजपूत, योगेश सोनी, प्रकाश चंद, प्रवीण शुक्ला, ललित चंद्रा,नागवंशी,मिनेश ध्रुव ,शुभम पाण्डेय, चम्पलेश ठाकुर, अभिषेक सिंह, अजय जांगड़े, रवि यादव, हेमंत नायक, डिगीलाल नंद, त्रिनाथ प्रधान द्वारा की गई।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द