Home क्राइम IPL क्रिकेट मैच में सट्टा 03 सटोरिये से लाखो रूपये का सट्टा-पट्टी...

IPL क्रिकेट मैच में सट्टा 03 सटोरिये से लाखो रूपये का सट्टा-पट्टी बरामद

the bookies

महासमुंद-पिथौरा थाना क्षेत्रांतर्गत राॅयल चैलेंजर बैंगलोर एवं कोलकाता नाईट राईडर IPL क्रिकेट मैच में सट्टा खेलते व खिलाते हुए 03 सटोरिये से लाखो रूपये का सट्टा-पट्टी बरामद करते हुए गिरफ्तार किया गया है यह सट्टा हाईटेक तरीके से आनलाईन वेबसाईट के माध्यम से खेला जा रहा था

कार्यालय पुलिस अधीक्षक महासमुन्द द्वारा मिली जानकारी के अनुसार सायबर सेल की टीम द्वारा जिले में मुखबीर लगाकर IPL क्रिकेट मैच सट्टा खेलने व खिलाने वाले पर नजर जा रही थी, साथ ही आनलाईन सट्टा खेलने वालो पर नजर रही हुई थी कि सूचना मिली की पिथौरा थाना क्षेत्रांतर्गत आनलाईन माध्यम से क्रिकेट मैच सट्टा खिलाया जा रहा है। मुखबीर सूचना के आधार पर संदेही ज्योतिष अग्रवाल उर्फ बंठु अग्रवाल, हरिश अग्रवाल निवासी वार्ड नं0 11 पिथौरा को पकड़कर पूछताछ किया तथा उनका मोबाईल चेक किया तो विभिन्न लोगो से  क्रिकेट मैच राॅयल चैलेंजर बैंगलोर एवं कोलकाता नाईट राईडर मध्य चल रहे मैच के बालिंग, बैटिंग एवं अंतिम परिणाम पर रूपयें-पैसे का दांव लगाने के हिसाब की जानकारी मिली।

मजबूत इरादे और दृढ़ इच्छा शक्ति से डॉक्टर बनने की मिली राह खिलेन्द्र को

युवको ने पूछताछ पर राॅयल चैलेंजर बैंगलोर एवं कोलकाता नाईट राईडर के मैच पर सट्टा लगाना एवं आॅनलाईन मैच की आई0डी0 एवं पासवर्ड वितरण कराना स्वीकार किया। आरोपियों के मोबाईल से लाखो की सट्टा-पट्टी, 500 रूपयें नगदी, 02 नग विवो मोबाईल कीमती 20,000 रूपयें, 01 नग डाट पेन बरामद किया गया।

प्याज की उपलब्धता व् बाजार मूल्य की निगरानी एवं पर्यवेक्षण के लिए दिशा-निर्देश जारी

इसी प्रकार रामधन सायकल स्टोर के पीछे आर0के0 विडियों से राजेश अग्रवाल सा0 वार्ड नं0 06 पिथौरा को पकड़कर प्च्स् क्रिकेट मैच सट्टा के बारे में पूछताछ कर उसके मोबाईल को चेक किया गया तो उसमें आनलाईन सट्टा खेलने का वेबसाईट डंसम्ग्ब्भ् गुगल क्रोम पर खुला हुआ था। जिसकी ID Nnki 2020 एवं Password XXXX के माध्यम से लाॅगइन होकर दिनांक 21.10.20 को राॅयल चैलेंजर बैंगलोर एवं कोलकाता नाईट राईडर के मध्य चल रहे मैंच में बालिंग, बैटिंग एवं अंतिम परिणाम पर रूपये-पैसे का दांव लगाकर सट्टा खेलना पाया गया।

नाग-एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल का किया गया सफलतापूर्वक परीक्षण

राजेश अग्रवाल को गिरफ्तार उसके कब्जे से 01 नग विवो मोबाईल किमती 10,000 रूपयें, 855 रूपयें नगदी जप्त किया गया। दोनो प्रकरणों में 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना पिथौरा में धारा 4 (क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।

बायोटेक कंपनी से बड़ी मात्रा में ड्रग्स के साथ 20 करोड़ रुपये नकदी जब्त किया पिंपरी-चिंचवाड़ पुलिस ने

यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर साहू एवं अनु0अधिकारी(पु) पिथौरा पुप्लेश पात्रे के निर्देशन में थाना प्रभारी पिथौरा प्रशि0पु0अ0 अपूर्वा सिंह क्षत्रिय, निरी. सिद्धेश्वर सिंह एवं सायबर प्रभारी संजय सिंह राजपूत, मिनेश सिंह, भिखम साहू, चंचल बंसवार  शुभम पाण्डेय, रवि यादव, संदीप भोई, चम्पलेश सिंह ठाकुर, देव कोसारिया शैलेष ठाकुर द्वारा की गई।

देश में पिछले 24 घंटों में 61,775 रिकवरी हुई व् पुष्टि के 54,044 मामले आए सामने

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com