आयुष्मान भारत एवं डाॅ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना के बनाए जा रहे ई-कार्ड

पात्र परिवारों को ईलाज की आवश्यकता होने के पूर्व ही निःशुल्क ई-कार्ड प्रदान किया जा रहा है

तीन माह के लिए अस्थायी नियुक्ति के लिए दावा-आपत्ति आवेदन 26 मई तक

महासमुन्द-केन्द्र सरकार के माध्यम से संचालित आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजनांतर्गत समाजिक, आर्थिक एवं जातीय जनगणना-2011 की चयनित श्रेणियों में सूचीबध्द परिवारों को प्रति वर्ष 05 लाख रूपए तक की स्वास्थ्य सहायता प्रदान की जाती है।

इसी प्रकार राज्य शासन द्वारा संचालित डाॅ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना का संचालन राज्य के खाद्य विभाग द्वारा जारी राशनकार्ड के आधार पर किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ एन.के. मंडपे ने बताया कि अन्त्योदय एवं प्राथमिकता राशन कार्डधारी परिवारों को 05 लाख रूपए तक एवं शेष ए.पी.एल. परिवारों को 50 हजार रूपए तक की स्वास्थ्य सहायता प्रदान किए जाने का प्रावधान है।

निःशुल्क ई-कार्ड प्रदान

पात्र परिवारों को ईलाज की आवश्यकता होने के पूर्व ही आयुष्मान भारत एवं डाॅ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना निःशुल्क ई-कार्ड प्रदान किया जा रहा है। जिससे हितग्राहियों को योजना में उनकी पात्रता की जानकारी प्राप्त होगी एवं इसके अतिरिक्त उन्हे वास्तविक ईलाज की आवश्यकता होने पर या आपातकालीन ईलाज की जरूरत होने की स्थिति में ई-कार्ड बने रहने से ईलाज जल्द प्रदान किया जा सकेगा। ई-कार्ड बनाने के लिये हितग्राही को अपना राशन कार्ड के साथ शासकीय फोटो पहचान पत्र लेकर नजदीक के स्वास्थ्य केन्द्र में जाना होगा।

इन जगहों पर बनेगे कार्ड

महासमुन्द जिले में जिला चिकित्सालय, समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पटेवा, झलप, बिरकोनी, खट्टी, हाथीबाहरा, खम्हरिया, खल्लारी, मुनगासेर, तेन्दुकोना, कोमाखान, भुरकोनी, पिरदा, भिथीडीह, सांकरा, लम्बर, भंवरपुर, बडेसाजापाली, चनाट, बरोली, सिंघोडा, तोषगांव, बलौदा, पाटसेन्द्री में आयुष्मान भारत एवं डाॅ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजनाई-कार्ड बनाकर प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने समस्त नागरिकों से अपील की है कि वे आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर अपना ई-कार्ड अवश्य बनाएं। इस योजना के संबंध में अधिक जानकारी एवं किसी प्रकार की सहायता के लिए टोल-फ्री नम्बर 104 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

TwitterDNS11502659

Facebookdailynewsservices