Home छत्तीसगढ़ अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन 20 मार्च को ITI मे

अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन 20 मार्च को ITI मे

मेला का उद्देश्य स्थानीय रोजगार को प्रोत्साहित करना है.

तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के 106 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती
file foto

महासमुंद – शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, लभरा खुर्द में 20 मार्च को सुबह 9.00 बजे से अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन किया जा रहा है। मेला का उद्देश्य स्थानीय रोजगार को प्रोत्साहित करना है।

रोजगार सुविधओं के लिए जिलास्तरीय रोजगार मेला आयोजित

योजनांतर्गत आयोजित किए जाने वाले अप्रेन्टिसशीप मेला में पोर्टल www.apprenticeship.gov.in पर अधिक से अधिक उद्योग, प्रतिष्ठानों का पंजीयन किया जा सकता है। ताकि आई.टी.आई. उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थी को रोजगार का अवसर मिल सके।

विश्व ग्लाकोमा सप्ताह 12 से 18 मार्च तक

मेले में जिले के समस्त उद्योग, प्रतिष्ठान अप्रेंटिसशिप/प्लेसमेंट रखने के लिए शामिल हो सकते है। साथ ही आई.टी.आई. उत्तीर्ण युवा भी भाग ले सकते है। अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण के लिए इच्छुक उम्मीदवार समस्त दस्तावेज सहित 20 मार्च को संस्था में उपस्थित हो सकते है। अप्रेंटिसशिप मेला के दौरान प्रशिक्षणार्थी तथा उद्योग/प्रतिष्ठान का पोर्टल में स्पाट पंजीयन की सुविधा आई.टी.आई. कैम्पस में रहेगी। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था महासमुंद में कार्यालयीन समय पर सम्पर्क कर सकते है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द