महासमुंद-आइकॉनिक टीचर अवार्ड एवम परिचय सम्मेलन 2021 छत्तीसगढ़ राज्य का अवार्ड सुषमा गोस्वामी शिक्षक, शासकीय पृर्व माध्यमिक शाला धर्मपुरा विकासखंड धरसींवा को 10 फरवरी को रायपुर में आयोजित समारोह में प्रदान किया गया। इस अवसर पर गुंजन मेहता चेयरमेन एवम राष्ट्रीय अध्यक्ष मानव कल्याण परिषद गुरुग्राम हरियाणा उपस्थित रहे।
गोली काण्ड हत्या का खुलासा,02 वर्षो से था प्रेम-प्रसंग,पहले दिन का प्लान हुआ फेल
मालुम हो कि यह पुरस्कार उन शिक्षको को दिया जाता हैं, जो अपने विद्यालय में नवाचारी ढंग से बच्चों के शैक्षिक कार्य , मुहल्ला क्लास में बच्चों के रूचि बनाये रखकर सीखने में मदद करना सीखते हो उन्हें, दिया जाता है , इस अवसर पर छत्तीसगढ़ से 19 शिक्षको को मेडल , प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।
36वीं राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में MP को मिले दो स्वर्ण पदक
कुख्यात वन माफिया को गिरफ्तार करने में मिली सफलता,टीम होगी पुरुस्कृत
शिक्षिका सुषमा गोस्वामी वीरेन्द्र गिरि गोस्वामी हैड्रोलॉजिस्ट एवम दत्तप्रकाश समाजिक पत्रिका के सम्पादक के धर्मपत्नी तथा रमन गिरि गोस्वामी सेवानिवृत्त उपसंचालक पंचायत एवम समाज कल्याण विभाग के पुत्रवधू है।
उनके इस कामयाबी पर जिला शिक्षा अधिकारी बंजारा ,
उमेश भारती गोस्वामी प्रांताध्यक्ष, कृष्णा भारती प्रान्तीय
प्रचार सचिव एवम अशोक गिरि गोस्वामी जिलाध्यक्ष सनातन
गोस्वामी समाज महासमुन्द, ने शुभकामनाएं दिया है।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/