Home क्राइम हाथी दांत पर नक्काशी की हुई बेशकीमती कलाकृती के साथ एक व्यक्ति...

हाथी दांत पर नक्काशी की हुई बेशकीमती कलाकृती के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धारा 39,51 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया

हाथी दांत पर नक्काशी की हुई बेशकीमती कलाकृती के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

महासमुन्द-हाथी दांत पर नक्काशी की हुई बेशकीमती नायाब कलाकृती की तस्करी करते ओडिशा से एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया । उक्त नायाब कलाकृती पटनागढ रियासत (जिला बलांगीर ओडिशा) से चुराई होने का संदेह है  आरोपी के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धारा 39,51 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

जिस देश की सीमाएं सुरक्षित नहीं, वो राष्ट्र सुरक्षित नहीं रह सकता है-केन्द्रीय गृह मंत्री शाह

मिली जानकारी के अनुसार 17जुलाई को मुखबीर से सूचना मिली की शनि मंदिर के पास कुछ संदिग्ध लोग घुम रहे है जो कुछ कलाकृति वाले वन्यप्राणी हाथी दांत बहुमुल्य वस्तु बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। मुखबीर सूचना पर सायबर सेल एवं थाना सिटी कोतवाली की टीम ने मंदिर से पास पहुचकर गिरफ्तार किया ।

वन विभाग की सक्रियता से लगभग 70 लाख रूपए कीमत के दो हाथी दांतों की बरामदगी

हाथी दांत पर नक्काशी की हुई बेशकीमती कलाकृती के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

ओडिशा के केओन्झार जिले में हाथी की दांत व् तेंदुए की खाल के साथ तीन गिरफ्तार

पूछताछ पर अपना नाम सोनू मित्तल पिता स्व. नरेश मित्तल उम्र 34 वर्ष वार्ड नं. 10 डागा चौक खरियार रोड़ ओड़िशा हाल श्रीराम कालोनी महासमुंद बताया पुलिस टीम युवक की तलाशी ली तो उनके पास 07 नग हाथी दांत पर नक्काशी की हुई बेशकीमती नायाब कलाकृती रखे मिला। जिसके संबंध में पूछताछ कर हाथी दांत हाथी दांत पर नक्काशी की हुई बेशकीमती नायाब कलाकृती रखने व उसे बेचने का वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत करने कहा गया है। जिनके पास कोई वैधानिक दस्तावेज नही मिला ।

उसके पास से कुल 07 नग वन्य प्राणी हाथी के दांत से बने हाथी दांत पर नक्काशी की हुई बेशकीमती नायाब कलाकृती जैसे ट्राफी कीमती 5,12,000 रूपये, जिसमें किसी रजवाड़े या मंदिरों में नकाशी के प्रयोग में लाये जाने वाली कलाकृति के नमुने बने को जप्त किया गया। आरोपी ने पूछताछ में यह बताया कि उसका ओडिशा के पटनागढ में दोस्तीयारी व जान पहचान है। वही कही से पटनागढ से लाना स्वीकार किया। पटनागढ पूर्व में राजवाडा क्षेत्र था जो वर्तमान में ओडिशा के बलांगीर जिले में स्थित है वह से चुराई हुई संपत्ति होने की संभावना है।

MP में चिटफंड कंपनी के 114 हितग्राहियों के एक करोड़ 10 लाख रूपये किए गए वापस

उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक

मेघा टेम्बुलकर साहू एवं अनु0अधिकारी (पु) नारद सुर्यवंशी के निर्देशन में थाना प्रभारी

महासमुंद शेर सिंह बंदे, सायबर सेल प्रभारी संजय सिंह राजपुत, विनोद शर्मा , प्रकाश नंद,

श्रवण कुमार दास, मिनेश सिंह धु्रव, रवि यादव, चम्पलेश सिंह ठाकुर,पियुष शर्मा,

छत्रपाल सिन्हा, शुभम पाण्डेय, लाला कुर्रे द्वारा की गई।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/