जनपद पंचायत में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के निर्विरोध निर्वाचन में विधायक की रही अहम भूमिका

महासमुंद- जनपद पंचायत में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर कांग्रेस समर्थित सदस्यों के निर्विरोध निर्वाचन में विधायक विनोद चंद्राकर की अहम भूमिका रही। महासमुंद जनपद में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर विधायक शुरू से सक्रिय रहे। लिहाजा दोनों पदों पर कांग्रेस समर्थितों के निर्विरोध निर्वाचन में विधायक विनोद चंद्राकर की सक्रियता सफल रही।

https;-पटियाला हाउस कोर्ट ने बुकी संजीव चावला की 12-दिन पुलिस की हिरासत में भेजा

गौरतलब है कि बीते दिनों हुए जनपद पंचायत महासमुंद के चुनाव में 25 में से 23 कांग्रेस समर्थित सदस्यों की जीत हुई थी। लिहाजा अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर कांग्रेस समर्थितों का निर्वाचन तय था। हालांकि सिंगल-सिंगल नाम के लिए सहमति बनाने विधायक विनोद चंद्राकर ने रणनीति बनाई। बाद इसके अध्यक्ष पद के लिए भागीरथी चंद्राकर तथा उपाध्यक्ष पद के लिए त्रिलोकी राधेश्याम ध्रुव के नाम पर मुहर लगाई गई। अंततः जनपद पंचायत महासमुंद में कांग्रेस समर्थित सदस्यों की बहुमत को देखते हुए दोनों पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हो गया।

https;-गैस सिलेंडर ब्लास्ट में 13 लोग घायल उसमे से लोग 9 गंभीर

निर्विरोध निर्वाचन में अहम भूमिका निभाने पर विधायक श्री चंद्राकर का दाउलाल चंद्राकर, अरूण चंद्राकर, राजेंद्र चंद्राकर, संजय शर्मा, नानू भाई, खिलावन साहू, खिलावन बघेल, कृष्णा चंद्राकर, बादल मक्कड़, अमन चंद्राकर, प्रकाश साकरकर, वीरेंद्र चंद्राकर, अमर चंद्राकर, आवेज खान, अनवर हुसैन, गुरमीत चावला ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विजयी प्रत्याशियों को बधाई दी है।

https;-जलकर बकाया होने पर इनके नल कनेक्शन काटे गए

To Read More News, See At The End of The Page-

Perevious article–Next article

RELATED ARTICLES

MORE FROM AURTOR

POPULAR POST