महासमुंद-शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद के राष्ट्रीय सेवा योजना महिला इकाई की स्वयंसेवक ढलेश्वरी साहू का चयन गणतंत्र दिवस परेड के लिए किया गया है.
गणतंत्र दिवस परेड में छत्तीसगढ़ के विभिन्न विश्वविद्यालयों से 30 स्वयंसेवकों का चयन कर प्रशिक्षण शिविर हेतु ग्वालियर रवाना किया गया जिसमें मार्च पास्ट के साथ सांस्कृतिक गतिविधियां, वादन आदि मापदंडों के आधार पर चयन प्रक्रिया की गई ,10 दिवसीय इस प्रशिक्षण के बाद क्षेत्रीय निदेशालय भोपाल द्वारा छत्तीसगढ़ की 6 स्वयंसेवकों की चयन सूची जारी की गई जिसमें पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के दो स्वयंसेवक शामिल है इसमें शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद की स्वयंसेवक कुमारी ढलेश्वरी साहू पिता सीताराम साहू का चयन हुआ है.
चयनित स्वयंसेवक 1 जनवरी से 25 जनवरी तक प्रशिक्षण के पश्चात 26 जनवरी को राजपथ में होने वाले मार्च पास्ट में राष्ट्रीय सेवा योजना के दल में सम्मिलित होंगे ,कुमारी ढलेश्वरी साहू के चयन पर प्रोफ़ेसर केसरी लाल वर्मा कुलपति पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय, डॉक्टर समरेंद्र सिंह राज्य संपर्क अधिकारी, नीता बाजपेई (कार्यक्रम समन्वयक),डॉ ज्योति पाण्डेय (प्राचार्य), डॉक्टर मालती तिवारी (जिला संगठक रासेयो) , डॉक्टर अनसूया अग्रवाल( प्रभारी प्राचार्य) डॉक्टर अब्दुल करीम (राज्य सलाहकार राष्ट्रीय सेवा योजना), डॉक्टर जया ठाकुर, डॉक्टर रीता पांडे, प्रोफेसर एसके बरवा, करुणा दुबे, प्रोफेसर चेलक,अजय कुमार राजा( कार्यक्रम अधिकारी रासेयो पुरूष इकाई) राजेश्वरी सोनी (कार्यक्रम अधिकारी महिला इकाई सहित महाविद्यालय की समस्त अध्यापक गण, अधिकारी गण,एवं कर्मचारियो ने शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है.
तांबा चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तुमगांव पुलिस ने 7 लोगों को किया गिरफ्तार https://t.co/jYOur70DCe via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) December 15, 2019