तांबा चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तुमगांव पुलिस ने 7 लोगों को किया गिरफ्तार

महासमुंद :12 दिसम्बर को थाना तुमगांव में शिकायत मिली थी कि कालिन्द्री पवार प्लांट में करीब 20 दिन पूर्व से अज्ञात चोरों के द्वारा प्लांट में लगे ट्रंसफार्मर में लगे तांबे की क्वाइल चोरी हो रही है। मामले में थाना तुमगांव पुलिस ने अपराध क्रमांक 223/19 कायम कर जांच शुरू की। विवेचना के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ अज्ञात व्यक्ति टाटा एस वाहन में चोरी करने की नीयत से तुमगांव आये हुए है, सूचना के तस्दीक हेतु पुलिस रवाना होकर पतासाजी की गई तो पता चला कि शेर पंजाब ढाबा के पास एक वाहन में कुछ अज्ञात व्यक्ति बैठे हुए थे। जो अपना नाम पता सही नहीं बता रहे थे.

यहाँ पढ़े :दूसरे के नाम से टोकन कटा कर धान खपाने की तैयारी में,पकड़ा गया तो धान छोड़कर भागा-

जिसपर पुलिस ने सभी को पकड़कर थाना तुमगांव लेकर आया और बारीकी से पूछताछ की। पूछताछ में आरोपियों ने कालिन्द्री पवार प्लांट से लोहा एवं तांबा चोरी करना स्वीकार किया। जिसके आधार पर पुलिस ने 7 आरोपीगढ़ मुन्ना निषाद सोन डोंगरी रायपुर, राजेन्द्र यादव हीरापुर रायपुर, कारण साहू हीरापुर, खिलावन साहू गुढ़ियारी, रंजीत सिंह हीरापुर, दिनेश बघेल गुढ़ियारी एवं चोरी के सामान के खरीददारी मनोज पांचलिया गणेश स्टील मोहबा बाजार रायपुर को गिरफ्तार किया। आरोपियों से करीबन 253 किलो तांबा के तार, क्वाइल, एवं पट्टी बरामद किया गया जिसकी कुल कीमत 80 हजार बरामद किया गया। आरोपियों को धारा 457, 380, 411 34ipc के तहत गिरफ्तार कर न्यायीक रिमांड में जेल निरुद्ध किया गया.

हमसे जुड़े :-