महासमुंद:-गंजपारा मे स्तिथ सिंधु भवन मे सिन्धी समाज की महिला मण्डल के द्वारा 30 अप्रैल से 6 मई तक समर केंप का आयोजन किया गया । इस आयोजन मे सभी वर्ग के लोगों ने भाग लिया ।
पिछले तीन वर्षों से सिन्धी समाज की महिला मण्डल के द्वारा समर केंप का आयोजन किया जा रहा है । इस आयोजन मे बालक -बालिका,युवती व महिलाओ को सलाद सजाओ,केक निर्माण, आचार निर्माण, विभिन्न प्रकार के व्यनजन,गीत-संगीत,डांस व विभिन्न प्रतियोगिताओ मे किस तरह से भाग ले इसके बारे मे बताया गया ।
सिंधु भवन मे समाज की महिलाओ ने आयोजन किया समर केंप का
समाज की महिलाओ के द्वारा सिंधु भवन मे प्रतिभागियों को आइसक्रीम बनाना भाविका कुकरेजा ,इशिता अर्पिता इसरानी द्वारा माॅकटेल ,नैल आट और नान फायरिंग मानसी खत्री, भाविका के द्वारा मंजू कुकरेजा सिखाया गया। इसी तरह से शादी ब्याह व पार्टी आदि के लिए मेकअप करना जाग्रति कुकरेजा, महर इसरानी व बताया गया। इसके अलावा केंप मे फ्रूट- सलाद डेकोरेशन व जूंबा डांस रोज भी सिखाया गया । इस आयोजन मे कीर्ति वासवानी,अनिता इसरानी, दिव्या कुकरेजा सोनिया तलरेजा ,ऊषा मोरयानी ,सीमा गावरी ,सृष्टि थारवानी व वर्षा सचदेव का विशेष योगदान रहा ।
हमसे जुड़े :-
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/






































