Home क्राइम देशी पिस्टल के साथ एक युवक गिरफ्तार,सरायपाली पुलिस ने की कार्यवाही

देशी पिस्टल के साथ एक युवक गिरफ्तार,सरायपाली पुलिस ने की कार्यवाही

आरोपी देशी पिस्टल को पदमपुर से खरीदकर लाया है तथा लोगों को डराने के लिए इसे रखकर घूम रहा था The accused has bought a country-made pistol from Padampur and was roaming around keeping it to intimidate people.

देशी पिस्टल के साथ एक युवक गिरफ्तार,सरायपाली पुलिस ने की कार्यवाही

महासमुंद-सरायपाली पुलिस ने मोहल्ले में एक युवक जो देशी पिस्टल (country-made pistol)लेकर घूम रहा था को गिरफ्तार किया उसके पास देशी पिस्टल बरामद किया गया। आरोपी ने बताया कि वह पदमपुर से इसे खरीदकर लाया है तथा लोगों को डराने के लिए इसे रखकर घूम रहा था। आरोपी के खिलाफ थाना सरायपाली में आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।

अटल टनल को सबसे लंबी राजमार्ग सुरंग’ के रूप में मिली मान्यता

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक़ 10 फरवरी को थाना सरायपाली पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि एक युवक देशी पिस्टल (country-made pistol) के साथ मोहल्ले में घुम रहा है, सूचना पर  विवेक शुक्ला पुलिस अधीक्षक महासमुंद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुलकर साहू तथा अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस) सरायपाली विकास पाटले को हालात से अवगत कराकर सरायपाली पुलिस द्वारा तत्काल विशेष टीम गठित कर मोहल्ला में पहुंचकर दबिश दिये । एक व्यक्ति पुलिस को देखकर छिपने की कोशिश करने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ लिया । पुछताछ करने पर उसने अपना नाम मोहम्मद आसिफ पिता मोहम्मद अय्युब (36) इस्लाम मोहल्ला सरायपाली निवासी बताया।

लक्ज़री फ़ोर्ड कार में 12 लाख रुपए का गांजा मिला मनेन्द्रगढ का एक युवक गिरफ्तार

देशी पिस्टल के साथ एक युवक गिरफ्तार,सरायपाली पुलिस ने की कार्यवाही

दीक्षार्थियों ने प्रभु से किए परिणय,प्रव्रज्या प्रीत परिणयोत्सव हर्षोल्लास के साथ संपन्न

तलाशी लेने पर उसके पैंट की बायीं जेब में से देशी पिस्टल (country-made pistol) बरामद हुआ। पुलिस ने पिस्टल रखने के संबंध में लायसेंस या परमिट के बारे में पूछा तो उस युवक द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया। पुलिस ने अवैध देशी पिस्टल जप्त कर आरोपी मोहम्मद आसिफ को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक आशीष वासनिक,उप निरी. अनिल पालेश्वर, आरक्षक अनंत गेंड्रे, कमल जांगड़े , योगेंद्र बंजारे , प्रकाश साहू, योगेश यादव एवं अन्य थाना स्टाफ सरायपाली का विशेष योगदान रहा।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द