Home छत्तीसगढ़ तुमगांव नगर पंचायत नगर की नई विकास गाथा लिखने को है आतुर-राकेश...

तुमगांव नगर पंचायत नगर की नई विकास गाथा लिखने को है आतुर-राकेश चन्द्राकर

राज्य सरकार का यह विदाई बजट है-राकेश चंद्राकर

महासमुंद-नगर पंचायत तुमगांव में वित्तिय वर्ष 2021-22 में नगर विकास के लिए बजट पस्तुत किया गया जिससे आने वाले समय में नगर में विकास की नई गाथा लिखा जाएगा नगर पंचायत तुमगांव में अध्यक्ष राकेश चन्द्राकर की अध्यक्षता में नगर पंचायत में परिषद की बैठक सम्पन्न हुई । इस बैठक में उपाध्यक्ष पप्पू पटेल मुख्य नगर पालिका अधिकारी सौरभ तिवारी पार्षदगण धर्मेन्द्र यादव ,गजेंद्र साहू,महेश्वरी धीवर,सरस्वती मूर्ति,नीरा साहू,अन्नपूर्णा निर्मलकर, शैलेन्द्र सेन गंगाप्रसाद निषाद, मानसिंग ध्रुव, विजय बांधे, गौतम सिन्हा,किशन साहू,उमादेवी नायक एल्डरमेन सलीम भाठी, हर्ष शर्मा, थानुराम साहू आदि उपस्थित रहे ।

बैठक में नगर पंचायत का वित्तिय वर्ष 2021-22 में शहर विकास कार्यो के लिए 2261.81(बाईस करोड़ इकसढ लाख इक्यासी हजार) का बजट पस्तुत किया गया जिसे सभी जनप्रतिनिधियों के सर्वसम्मति से 2021-22 का बजट पास हुवा । बजट में विभिन्न विकास कार्य इस प्रकार है महासमुंद मुख्य रोड से डॉ केआर ठाकुर के घर तक सड़क चौड़ी करण एवं ट्यूबलर विधुत पोल विस्तारीकरण हेतु रुपये 50 लाख एवं सब्जी मंडी हाट बाजार के साइड में दुकान निर्माण हेतु 10 लाख,मुक्तिधाम सौंदर्यकरण हेतु 50 लाख, मीना बाजार स्थल बाउंड्रीवाल हेतु 25 लाख प्रस्तावित है ।

तुमगांव क्षेत्र में वर्षो से किए गए अतिक्रमण को नगर पंचायत ने हटाया

तुमगांव नगर पंचायत नगर की नई विकास गाथा लिखने को है आतुर-राकेश चन्द्राकर
fail foto

इसी तरह से उन्मुक्त खेल मैदान के तार घेराव हेतु 10 लाख ,गौठान निर्माण हेतु 20 लाख ,बस स्टैंड हेतु 50 लाख ,पुष्प वाटिका हेतु 16 लाख ,जिम सामग्री व भवन हेतु 25 लाख ,अटल व्यावसायिक परिसर में सुलभ शौचालय हेतु 20 लाख, पालिका बाजार योजना के अंतर्गत शॉपिंग कॉम्पलेक्स सह दुकान हेतु 100 लाख, ट्रैक्टर ट्राली लोडर मशीन हेतु 20 लाख ,पोल शिप्टिंग एवं विधुत विस्तारीकरण हेतु 25 लाख, तालाब सौंदरीकरण हेतु 100 लाख प्रस्तावित किया गया है ।

नर्रा विद्यालय को नीति आयोग के अटल इन्नोवेशन मिशन के तहत मिला “ए” रैंक

इसके अलावा अन्य इमारत हेतु 20 लाख ,कार्यालय भवन हेतु 40 लाख सामुदायिक भवन हेतु 75 लाख, शौचालय निर्माण हेतु 20 लाख, सेड निर्माण हेतु 25 लाख, प्रवेश द्वार हेतु 20 लाख, गौरवपथ निर्माण हेतु 10 करोड़, भूमिगत नालियां हेतु 22 लाख, खुले नालियां हेतु 33 लाख ,कम्प्यूटर हेतु 1.38 लाख, इलैक्ट्रिकल फिटिंग हेतु 5 लाख का बजट प्रस्तावित किया गया है ।

शाला परिसर में रोपीत पौधों को बचाने वाले छात्र -छात्रायें होगें सम्मानित :-

बजट में बताया गया कि नगर पंचायत को वित्तिय वर्ष 2021-22 विभिन्न करो से

2261.81 करोड़ रुपए आय होनी है वही 2153.72 व्यय होने का अनुमान है

इसमें नगर पंचायत को 108.10 का लाख अनुमानित हैं।

इस वार्षिक बजट में शहर विकास और आवश्यकता को ध्यान में

रखते हुए गरीब 2261.81 करोड़ का प्रावधान किया गया है ।

नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश चन्द्राकर ने कहा कि इस बजट से तुमगांव को

विकास की नई दिशा मिलेगी जिससे आने वाले समय मे नगर का

स्वरूप बदला हुआ दिखेगा। उक्ताशय की जानकारी पार्षद धर्मेन्द्र यादव ने दी है ।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/