हैदराबाद तेलंगाना राज्य के एक नौ साल का बालक जिसका नाम मधु कुमार है ने एक हादसे में अपने दोनों हाथ और पैर को गंवा देता है, अब उसने मुंह से ड्राइंग ब्रश के सहारे सुंदर पेंटिंग बनाता है जोकि एक अकल्पनीय व् अदभुत है। अपने इस प्रतिभा के काबिलियत से कई बड़ी हस्तियों का ध्यान आकर्षित कर रहा है ।
मधु कुमार का कहना है कि मैंने इस हादसे के बाद मैंने उम्मीद खो दी तो कई मेरे अपने लोगों ने मेरी मदद की और मेरा सहयोग किया। लोगों की हौसलाअफजाई व् कुछ अलग करने की चाहत ने मुह से ड्राइंग बनाना सीखना शुरू कर दिया,सभी के सहयोग से कुछ माह में पेंटिंग बनाने का तरीका सीखा व् आज जो कुछ भी हु वो आपके सामने हू ।
बलौदाबाजार जिला के ITI में मेहमान प्रवक्ता के लिए आवेदन आमंत्रित
महासमुंद में मेडिकल काॅलेज के लिए केंद्र से मिली हरी झंडी-
इस मामले में मधु कुमार के पिता का कहना है कि मै और मेरी पत्नी सदमे में थे अस्पताल के डॉक्टरों ने मधु को बचाने के लिए दोनों हाथ और पैर को काट दिया। इस घटना ने हमारे जीवन को महत्वपूर्ण मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया इसके साथ हमारे अन्य बच्चों ने भी अपना फर्ज निभाया और मधु को हर संभव सहयोग कर रहे है ।
हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com
WatsApp- FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter –DNS11502659
Facebook –dailynewsservices