Home क्राइम जिला पुलिस महासमुंद ने 11 किलो अवैध गांजा के साथ 2 लोगो...

जिला पुलिस महासमुंद ने 11 किलो अवैध गांजा के साथ 2 लोगो को किया गिरफ्तार

43610_080755

महासमुंद-जिला पुलिस महासमुंद द्वारा दो अलग मामलो में 11 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा Illegal drug weed परिवहन करते हुए दो लोगो को हिरासत में लिया है उनके पास से दो मोटर सायकिल व्  लगभग 60 हजार रुपए का गांजा पकड़ने में सफलता मिली है

पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर, अति. पुलिस अधीक्षक  मेघा टेंभुरकर, अनुविभागीय अधिकारी पुपलेश पात्रे अनुभाग पिथौरा जिला महासमुंद के द्वारा जिले के सभी थाना/ चौकी प्रभारियों को निर्देशित Directed किया था कि ओडिसा राज्य के रास्ते महासमुंद से होकर जाने वाले जिले में मादक पदार्थो की बिक्री एवं परिवहन पर रोकथाम एवं कार्यवाही करने हेतु कड़े निर्देश दिये गये है

इसी क्रम में मंगलवार को थाना प्रभारी सांकरा परि. उप पुलिस अधीक्षक अपूर्वा सिंह क्षत्रिय थाना सांकरा हमराह स्टाफ आरक्षक भोजराम दीवान, गौरव नौरंगे,महेश साहू,विजय विकास दिब्य, सूरज निराला, होमलाल ध्रुव,खिलेश्वर बंजारे कमल साहू को मूखबिर से सूचना मिली.सुचना पर ग्राम चैनडीपा NH 53 रोड के पास नाकाबंदी कर मो .सा.पल्सर क्रमांक CG 04 LL 2901 को रोककर निरिक्षण किया

12 लाख रुपए के गांजा के साथ पांच आरोपी को महासमुंद जिला पुलिस ने किया गिरफ्तार

निरिक्षण Inspection पर आरोपी दीपक कुमार नायक पिता संतोष सिंग नायक (21)निवासी बिजेपुर थाना फफौद जिला औरईया उत्तरप्रदेश Uttar Pradesh के कब्जें से अवैध मादक पदार्थ गांजा 07 किलो कीमती 35,000/- रूपये व घटना में प्रयुक्त वाहन Used vehicle पल्सर नगदी रकम 1000 रुपये एवं मोबाइल ओप्पो 3S कीमती 2000 जुमला 98000 रुपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 20(ख) NDPS एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है । जिसे न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया है ।यह संपूर्ण कार्यवाही थाना प्रभारी परि. उप पुलिस अधीक्षक अपूर्वा सिंह क्षत्रिय व थाना स्टाफ द्वारा की गई ।

9 वीं से लेकर 12वीं कक्षा के सिलेबस में CBSE ने की कटौती

43610_080756

यूजीसी ने कहा-विश्‍वविद्यालयों की अंतिम वर्ष की परीक्षाएं सितम्‍बर के अंत तक

इसी तरह खल्लारी पुलिस ने 4 किलो गांजा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। खल्लारी पुलिस ने आरोपी से गांजा के साथ एक मोटर साइकिल बरामद कर आरोपी charged के खिलाफ 20 बी एनडीपीएस की कार्रवाई की जा रही है।
खल्लारी थाना प्रभारी दीपा केवट के अनुसार खल्लारी पुलिस को मुखबीर Mukhbir से सूचना मिली कि एक व्यक्ति खरियार रोड उड़ीसा से काले सिल्वर रंग की बजाए प्लेटिना मोटर साइकिल में अवैध रूप से गांजा परिवहन कर बागबहार खल्लारी रोड से रायपुर की तरफ जाने वाला है।

सूचना पा कर खल्लारी पुलिस नेे एन एच 353 पर नाकाबंदी कर आरोपी का इंतजार करने लगे। इसी दौरान मोटर साइकिल बजाज सी डी डिलक्स क्र ओ डी एल 8860 पहुंची जिसकी तलाशी लेने पर मोटर साइकिल ने सीट के नीचे 4 किलो गांजा बरामद किया गया है जिसकी क़ीमत 20 हजार बताई जा रही है।इस तरह दोनों प्रकरण में 11 किलो गांजा बरामद किया गया.

खल्लारी पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी देवेन्द्र मेहरा पिता शिशुपति मेहरा (44) वर्ष  नकरीगुड़ा थाना जूनागढ़ जिला कालाहांडी उड़ीसा Kalahandi Orissa के खिलाफ 20 बी NDPS के तहत कार्रवाई कर जेल भेजा जा रहा है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी दीपा केवट, राजेश मिश्रा,रमाकांत साहू,का योगदान रहा.

इस प्रकार जिला पुलिस महासमुंद द्वारा दो अलग मामलो में 11 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा जब्त करने में सफलता हासिल की है.

यूजीसी ने कहा-विश्‍वविद्यालयों की अंतिम वर्ष की परीक्षाएं सितम्‍बर के अंत तक

जुड़िये हमसे :-***

WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

किसे होगा आर्थिक लाभ,किसके बनेगे कार्य,किसका अच्छा समय आयेगा इसके लिए पढिए अपना राशिफल