Home छत्तीसगढ़ सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन प्रवेश की अन्तिम तिथि 19...

सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन प्रवेश की अन्तिम तिथि 19 नवम्बर

छात्रों के लिए रक्षा अधिकारी की तैयारी के लिए सुनहरा मौका

sainik school

​महासमुंद – छत्तीसगढ़ राज्य में एक मात्र सैनिक स्कूल अम्बिकापुर में शिक्षा सत्र 2021-22 में कक्षा छठवीं और नौवीं की 122 सीटों के लिए सैनिक स्कूल जिला अम्बिकापुर में प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन फार्म विगत 20अक्टूबर से ऑनलाइन भरना शुरू हो गये है। महासंमुद जिले के पात्र इच्छुक छात्रों के लिए रक्षा अधिकारी की तैयारी के लिए सुनहरा मौका है।

“हमारे नायक” ब्लॉग अब अंग्रेजी में,पहला blog में माँ-बेटी को मिला स्थान

अधिक जानकारी के लिए करे सम्पर्क

इच्छुक पात्र छात्र 19 नवम्बर 2020 तक आवेदन भर सकते है। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार कक्षा 6 वीं व कक्षा 9 वीं में प्रवेश हेतु अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 10 जनवरी 2021 (रविवार) को आयोजित की जाएगी । अधिक जानकारी के लिए प्राचार्य सैनिक स्कूल अम्बिकापुर मेण्ड्राकलां जिला सरगुजा से या दूरभाष क्रमांक 07774-261609, 77470-32999 पर सम्पर्क किया जा सका है।

कर्ज के जाल से मुक्त होने के लिए 2 लोगो ने किया स्कूलों में चोरी अब गए जेल

​सैनिक स्कूल के प्राचार्य ने बताया कि ऑनलाईन फार्म राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की वेबसाइट https://aissee.nta.nic.in (एचटीटीपीएस एआईएसएसईई डॉट एनआईसी डॉट इन) पर भरे जा सकते है। अनुसूचित जाति/जनजाति के लिए रूपए 400 एवं अन्य वर्ग के बालकों के लिए रूपए 550 परीक्षा शुल्क है । परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग या पेटीएम वालेट के माध्यम से किया जा सकता है।

वन्य प्राणी पेंगोलीन की तस्करी में पकड़ाया एक आरोपी, एक अन्य फरार

सीटों की संख्या घट या बढ़ सकती है

​प्राचार्य जितेन्द्र डोगरा ने जानकारी में बताया कि परीक्षा केन्द्र सरगुजा, बिलासपुर, रायपुर, रायगढ़, कांकेर और जगदलपुर संभावित हैं। उन्होंने बताया कि कक्षा 6 वीं के लिए लगभग 100 सीटों और कक्षा 9 वीं के लिए लगभग 22 सीटें है। सीटों की संख्या घट या बढ़ सकती है।

दो करोड एक लाख रूपये के अवैध गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार –

अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु इच्छुक़ अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा से संबंधित अन्य जानकारी जैसे आरक्षण, योजना/अवधि /पाठयक्रम,उत्तीर्ण आवश्यकताएं आदि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की वेबसाइट www.nta.ac.in(डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूड डॉट एनटीए डॉट एसी डाट इन) एवं https://aissee.nta.nic.in (एचटीटीपीएस एआईएसएसईई डॉट एनटीए डॉट एनआईसी डॉट इन) व सैनिक स्कूल अम्बिकापुर के अधिकारिक वेबसाइट www.sainikschooladmission.in (डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट सैनिक स्कूल एडमिशन डॉट इन) का अवलोकन किया जा सकता है।

‘फूलों की घाटी‘ बनाने के लिए केशकाल के घुमावदार मोडो पर विभिन्न प्रजातियों के फूलदार पौधों का होगा रोपण

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com