महासमुंद-स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, जिला महासमुन्द (छ0ग0) जिला सर्विलेंस ईकाई द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन दिनाॅकः-27 अक्तूबर 2020 रात्रि. 08 बजे तक के अनुसार कोरोना पाॅजिटीव प्रकरण की स्तिथि इस प्रकार है आज जिले में कोरोना पाॅजिटीव की संख्या 49 है
खेत में धान काट रहे किसान को हाथी ने मार डाला,पत्नी ने दौड़कर बचाई अपनी जान
आज तक कुल कोरोना पाॅजिटीव की संख्या 4491स्वस्थ होकर आज के डिस्चार्ज की संख्या 37 स्वस्थ होकर आज तक कुल डिस्चार्ज की संख्या 3809 आज हुये मृत्यू की संख्या 01अब तक कुल मृत्यू की संख्या 64 है.
बागबाहरा नगर में सादगी के साथ मनाया गया विजयादशमी का पर्व
आज के कोरोना पाॅजिटीव की संख्या विकासखण्डवार का योग इस तरह से है महासमुन्द 28 बागबाहरा 05 पिथौरा 04 बसना 09 सरायपाली 03 है इस तरह से आज जिले कुल 49 कोरोना पाजेटिव प्रकरण की पुष्टि हुई.
कोविड-19 विवरण टेस्ट का प्रकार इस तरह से है – आरटीपीसीआर 09 ट्रू-नाॅट 95 रैपिड एंटीजेन 592कुल टेस्ट 696 हुए जिसमे पाजेटिव प्रकरण की संख्या 49 रही.
तीन महीने में पहली बार पिछले 24 घंटों में कोविड के नए मामलों की संख्या 36,500
कोरोना के 82 नये मामले, 55 मरीज़ हुए स्वस्थ
बलौदाबाजार- कोरोना के 82 नए मरीज़ों की पहचान की गई है। वहीं 55 मरीज़ आज स्वस्थ हुए हैं। एक मौत भी आज रिकार्ड की गई है।
ग्रामीण व शहरी युवक व् युवतियों के लिए 30 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सोनवानी ने आज मिले 82 मरीज़ों की विकासखण्ड वार जानकारी दी है। उनके अनुसार आज बलौदाबाजार विकासखण्ड में 19, भाटापारा में 16, बिलाईगढ़ में 28, कसडोल में 4, पलारी में 9 और सिमगा में 6 मरीज़ का रिपोर्ट पॉजिटिव मिला है।
सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आज से शुभारंभ किया कलेक्टर ने
इस प्रकार जिले में अब तक 5348 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 4303 का इलाज़ हो चुका है। फिलहाल केवल 969 सक्रिय मरीज़ बचे हैं, जिनका इलाज़ चल रहा है। जिले में आज 602 लोगों की कोरोना जांच का सैंपल लिया गया।
हृदय रोगियों को सर्दियों के मौसम में विशेष सावधानी की है जरूरत- डॉ खान
हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com