Home छत्तीसगढ़ जुलाई और अगस्त माह में इन्हें मिलेगा निःशुल्क चावल

जुलाई और अगस्त माह में इन्हें मिलेगा निःशुल्क चावल

बिना राशनकार्ड वाले प्रवासी श्रमिकों एवं व्यक्तियों को अब जुलाई और अगस्त में भी मिलेगा निःशुल्क चावल :

मुख्यमंत्री बघेल_ 2805
फाइल फोटो

रायपुर-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल Bhupesh Baghel के निर्देश पर बिना राशनकार्ड वाले प्रवासी व्यक्तियों एवं श्रमिकों को उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से मई एवं जून 2020 में प्रति व्यक्ति, प्रति माह 5 किलो ग्राम निःशुल्क चावल वितरण किया गया है इसे अब बढ़ाकर 31 अगस्त कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री Chief Minister के निर्देश पर इस संबंध में आज यहां मंत्रालय से खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा प्रदेश के सभी कलेक्टरों को पत्र जारी कर निर्देशानुसार 31 अगस्त तक चावल वितरण कराने को कहा गया है।

खाद्यान्न प्राप्त करने के लिए प्रवासी श्रमिकों एवं व्यक्तियों का पंजीयन खाद्य विभाग की जनभागीदारी वेबसाईट https:khadya.cg.nic.in/citizen/citizenhome.aspx में ऑनलाईन पंजीयन का प्रावधान है। इसके माध्यम से प्रवासी व्यक्ति तथा श्रमिक सीधे अपना पंजीयन कर सकते हैं। अथवा जिला प्रशासन के माध्यम से करवा सकते हैं।

इस योजना के तहत हितग्राहियों की पहचान के लिए आधार नंबर नहीं होने पर मतदाता परिचय पत्र, पैन कार्ड, किसान फोटो पासबुक अथवा राज्य शासन, जिला प्रशासन द्वारा जारी अन्य कोई फोटोयुक्त परिचय पत्र Photo identity card को भी मान्य किया गया है।

यह भी पढ़े :-छत्तीसगढ़ में अगस्त से वन नेशन वन राशनकार्ड

 एलेक्स पॉल मेनन मुख्य कारखाना निरीक्षक नियुक्त

 

रायपुर-राज्य शासन द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री एलेक्स व्ही.एफ.पॉल मेनन व्ही. श्रमायुक्त को सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य के लिए मुख्य कारखाना निरीक्षक नियुक्त किया है। राज्य शासन के श्रम विभाग द्वारा कारखाना अधिनियम 1948 (सन् 1948 की 63) की धारा 8 की उपधारा (2) में प्रदत्त शक्तियों का इस संबंध में पूर्व में जारी समस्त अधिसूचनाओं को अधिक्रमित करते हुए यह आदेश जारी किया है।

To Read More News, See At The End of The Page-

जुड़िये हमसे :-***
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU