Home क्राइम विधायक के नाम से पैसे की डिमांड सिटी कोतवाली में शिकायत

विधायक के नाम से पैसे की डिमांड सिटी कोतवाली में शिकायत

विनोद चन्द्राकर3005

महासमुंद-विधायक विनोद चंद्राकर के नाम से अज्ञात व्यक्ति द्वारा पैसे की डिमांड किए जाने का मामला सामने आया है। जिन लोगों के पास काॅल आए उन्होंने इसकी जानकारी विधायक को दी गई. उक्त मामले पर संज्ञान लेते हुए विधायक ने साइबर सेल इंचार्ज संजय राजपुत को मौखिक में इसकी शिकायत करते हुए सिटी कोतवाली पुलिस में कार्रवाई के लिए शिकायती पत्र दिया है।

आज शुक्रवार को शहर के कुछ लोगों ने विधायक विनोद चंद्राकर को जानकारी देते हुए बताया कि मोबाइल नंबर 9321627268 का धारक फोन करके उनके नाम से पैसे की डिमांड कर रहा है। बकायदा उक्त अज्ञात व्यक्ति द्वारा पैसे की डिमांड कर मुंबई के एक खाते में राशि डलवाने की बात कह रहा है और अकाउंट नंबर की डिटेल भी भेज रहा है। अज्ञात व्यक्ति के साथ मोबाइल पर हुई बातचीत की रिकार्डिंग भी विधायक चंद्राकर के पास भेजी गई। विधायक विनोद चन्द्राकर ने क्षेत्र के लोगों से ऐसे ठगबाजों से सावधान रहने की अपील की है।


बंगलादेश के आसपास के तटीय इलाकों में तूफान जैसी स्थिति

बंगलादेश में चटगांव, कॉक्स बाजार, मोंगला और पेयरा के बंदरगाहों से कहा गया है कि वे स्थानीय चेतावनी संकेत नम्बर-3 लगायें।बंगलादेश के मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी संदेश में कहा गया है कि पूर्वी मध्य खाड़ी और पश्चिम मध्य खाड़ी पर कम दबाव का क्षेत्र बन गया है

जिससे उत्तर खाड़ी और बंगलादेश के आसपास के तटीय इलाकों में तूफान जैसी स्थिति बनने की संभावना है।क्षेत्र के मछुआरों को सलाह दी गई है कि वे अगली सूचना तक समुद्र में न जायें। मौसम विभाग ने अनुमान व्यक्त किया है कि इससे कई स्थानों पर वर्षा हो सकती है।

जुडीए हमसे :-***

 

 WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

कोविड -19 से मृतकों के शवों को सम्मानजनक तरीके से न रखने पर दिल्ली सरकार से जवाब माँगा