107 लीटर शराब एवं 2650 किलो लाहन बरामद कर 10 आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही

फ़ाइल् फोटो

गरियाबंद- कलेक्टर श्याम धावड़े के निर्देशानुसार जिला आबकारी अधिकारी  सोनल नेताम के मार्गदर्शन में गरियाबंद आबकारी नियंत्रण कक्ष मे  गठित टीम द्वारा त्रिस्तरिय पंचायत चुनाव के मद्देनजर आबकारी वृत्त गरियाबंद एवं राजिम के ग्राम श्यामनगर, पक्तिया, केडीआमा,  छुईहा, कोपरा, पोंड़, केशोडार एवं पंटोरा आदि ग्रामों में आकस्मिक छापा मार कर तलाशी ली जाने पर 107 लीटर शराब एवं 2650 किलोग्राम लाहन तथा शराब बनाने की सामाग्री बरामद कर कल 10 आरोपीयों के विरूद्ध धारा 34(2), 34(1)च,  36(1)च आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया है ।

https;-राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेता बच्चों से मिले प्रधानमंत्री

पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के उदेदश्य से आबकारी टीम द्वारा सघन  गस्त एवं तलाशी कार्यवाही की जा रही है जिससे किसी भी प्रकार का अवैध शराब निर्माण, धारण, विकय , परिवहन एवं आयात निर्यात न हो सके. उक्त कार्यवाही आबकारी नियंत्रण कक्ष प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक टेक बहादुर कुर्रे, प्रधान आरक्षक दरस राम सोनी आरक्षक पोखराज शांडिल्य, अनिल सिंह, चंदेलाल गायकवाड़, नरसिंह कुंजाम,सैनिक टिकेश्वर साहु,पदमन साहु, महिला सैनिक भुनेश्वरी ध्रुव एवं वाहन चालक शैलेन्द्र कुमार कश्यप का योगदान रहा।

 

अधिक समाचार के लिए अंत में देखें-

Perevious article–Next article

RELATED ARTICLES

MORE FROM AURTOR

POPULAR POST