स्टेशन में प्रवासी श्रमिकों के स्वास्थ्य जांच की पुख्ता व्यवस्था,60 डॉक्टरों की टीम ने मोर्चा संभाला

इस पूरी प्रक्रिया में जिला प्रशासन एवं जिला पुलिस के समस्त वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे

99-3१४/५

बलौदाबाजार-प्रवासी श्रमिकों की घर वापसी का महाअभियान शुरू हो चुका है। विभिन्न प्रदेशों से श्रमिक ट्रेनों में सवार होकर जिले की प्रमुख स्टेशन भाटापारा में उतर रहे हैं। जिला प्रशासन के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा श्रमिकों के स्वास्थ्य जांच की पुख्ता व्यवस्था की गई है। स्वास्थ्य संचालनालय रायपुर एवं सीएमएचओ कार्यालय के लगभग 60 डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों ने त्वरित स्वास्थ्य जांच का मोर्चा संभाल रखा है।

जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी ने बताया कि बलौदा बाजार भाटापारा में पहली ट्रैन से 13 मई को लखनऊ से भाटापारा रेल्वे स्टेशन पर कुल 1170 प्रवासी श्रमिक आये। जिनमें बेमेतरा ,कवर्धा तथा बलौदा बाजार के श्रमिक शामिल थे । सभी के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु 10 टीम तथा लक्षण वालो की जांच के लिए 2 पृथिक टीम लगाई थी ।

प्रत्येक टीम में तीन सदस्य थे सभी का थर्मल स्केनिंग कर ,कोरोना संबंधित लक्षण की भी जानकारी लिया गया। जिनमे से 100 डिग्री फारेनहाइट अथवा लक्षण जैसे खाँसी, बुखार ,सांस में तकलीफ होने उन्हें 10 मिनट अलग से बैठाने के उपरांत लक्षण वालो की जांच हेतु लगाई टीम के द्वार दुबारा थर्मल स्कानेर द्वारा तापमान एवेम सेनेटाइजर का प्रयोग करते हुए पल्स ऑक्सिमिटर द्वारा एसपीओ 2 की जांच की गई।

http#-बाहर राज्यों से आने वाले श्रमिक गांवों में क्वारंटीन नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करें-मुख्यमंत्री

99-1/१३/५

http#-नई दिल्ली से स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस पहुंची रायपुर,14 दिन होम क्वेरेंटाइन में रहेंगे यात्री

दुबारा जांच के दौरान तापमान 99 डिग्री फारेनहाइट तक आने पर फेसिलिटी क़वारेंटिंन तथा इससे अधिक आने पर या एसपीओ 2 कम आने पर आइसोलेशन हेतु संबंधित जिले की पृथक बस द्वारा रवाना किया गया। बेमेतरा तथा कवर्धा से एक एक मेडिकल टीम आयी थी,जो आइसोलेशन बस के साथ ही रवाना हुई ।

रेलवे स्टेशन पर आपातकाल चिकित्सा हेतु 108 एम्बुलेंस की भी व्यवस्था किया गई था । बलौदाबाजार जिले के लक्षण वाले मरीजों को बस द्वारा ट्राइबल बालक छात्रावास सुर्खी में आइसोलेट किया एवं उन का आरटीपीसीआर तकनीक से सैंपल लेते हुए एम्स रायपुर को जांच के लिये भेजा गया।

इस पूरी प्रक्रिया में जिला प्रशासन एवं जिला पुलिस के समस्त वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।साथ ही स्वास्थ्य विभाग से संयुक्त संचालक डॉ सुभाष पांडे , मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी, खंड चिकित्सा अधिकारी भाटापारा डॉ राजेश अवस्थी , जिला सर्वलेंस अधिकारी डॉ राकेश कुमार प्रेमी, निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ अशोक तिवारी, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर राजेश डहरिया ,ग्रामीण चिकित्सा सहायक अविनाश केसरवानी, भाटापारा विकासखंड के स्टाफ, एवेम सिमगा, बलौदाबाजार, भाटापारा की चिरायु टीम पूरे समय उपस्थित रहकर उत्साह के साथ सहयोग किया।

जुंबा डांसिग से बढ़ाएं रोग प्रतिरोधक क्षमता लॉकडाउन के दौरान

To Read More News, See At The End of The Page-