Home खास खबर लेबनान में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प, 160 घायल

लेबनान में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प, 160 घायल

लेबनान में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच शनिवार को हुई झड़प में 160 से अधिक लोग घायल हो गए। 65 घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है और 100 से अधिक लोगों का घटनास्थल पर ही उपचार चल रहा है।

https;-रूस ने ईरान और अमरीका से तनाव कम करने को कहा

इससे पहले प्रदर्शनकारियों ने शहर भर में मार्च निकाला और संसद के निकट सुरक्षा कर्मियों पर पथराव किया। जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भीड़ को तितर बितर करने के लिए पानी की बौछारों और आंसू गैस का इस्तेमाल किया। लेबनान के आंतरिक सुरक्षा बलों ने ट्वीट के जरिए शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने वालों से दंगे वाले स्थान से दूर रहने की अपील की है।

https;-जम्‍मू-कश्‍मीर में प्री-पेड मोबाइल सेवाएं हुई बहाल

लेबनान में 4 महीने से सरकार विरोधी प्रदर्शन हो रहा है। प्रदर्शनकारी सरकार गठन में देरी से नाराज हैं। नयी सरकार के गठन में फिलहाल कोई प्रगति नहीं हुई है। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि इसमें सभी राजनीतिक दलों को छोड़ कर स्वतंत्र विशेषज्ञों को शामिल किया जाए।

https;-असम की शिवांगी सरमा और कर्नाटक की खुशी दिनेश ने तैराकी में तीन-तीन स्‍वर्ण पदक जीते

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वे पुरानी व्यवस्था को समाप्त करना चाहते हैं और एक ऐसी नयी सरकार चाहते हैं जो देश में गहराते आर्थिक और नकदी के संकट को दूर कर सके।

हमसे जुड़े;-