राष्‍ट्रपति ने अंगदान के प्रति लोगों की जागरूकता पर दिया जोर –

राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अंगदान के प्रति लोगों को प्रोत्‍साहित और जागरूक करने की आवश्‍यकता पर जोर दिया है। नई दिल्‍ली में यकृत और पित्‍त विज्ञान संस्‍थान के दसवें स्‍थापना दिवस के अवसर पर  कोविंद ने कहा कि लोगों की जिंदगी बचाने के लिए अंगों की जरूरत होती है। लेकिन इनकी आवश्‍यकता और उपलब्‍धता के बीच भारी अंतर है।

उन्‍होंने कहा कि लीवर प्रतिरोपण की सुविधा और अधिक सरकारी अस्‍पतालों में शुरू की जानी चाहिए। राष्‍ट्रपति ने कहा कि हर साल दो लाख लीवर के प्रतिरोपण की जरूरत होती है लेकिन कुछ हजार ही प्रतिरोपित हो पाते हैं.

https;-भटक कर गांव आ पहुंचे चीतल को मिला नया जीवन वन विभाग ने जंगल ले जाकर छोड़ा

उन्‍होंने कहा कि भारत के लिए चिकित्‍सा हमेशा से प्रमुख चुनौती रही है और सरकार आयुष्‍मान भारत तथा अन्‍य चिकित्‍सा योजनाओं के जरिए इससे निपटने के प्रति संकल्‍पबद्ध है।कोविंद ने कहा कि इस संस्‍थान ने केवल दस वर्षों में ही यकृत और पित्‍त रोगों के इलाज में महत्‍वपूर्ण योगदान किया है.

हमसे जुड़े ;-