माता कर्मा जयंती समारोह में हाथ धुलाई कर लोगों को सेहत के प्रति किया गया जागरूक

खल्लारी/ मरार कसही बाहरा में समस्त साहू समाज एवं ग्रामवासीयों के सहयोग से संत माता कर्मा जयंती समारोह का  आयोजन किया गया। इस दौरान आयोजन के मुख्यअतिथि महासमुंद जिला साहू संघ के उपाध्यक्ष भुलाऊराम साहू, अध्यक्षता ग्राम पंचायत मरार कसही बाहरा के सरपंच कमलनारायण साहू, विशेष अतिथि खल्लारी परिक्षेत्र साहू समाज के संरक्षक देवक राम साहू, उपाध्यक्ष ममता संजय साहू, चरौदा ग्रामीण सेवा सहकारिता समिति अध्यक्ष पुरुषोत्तम साहू, खल्लारी सामाजिक कार्यकर्ता व छत्तीसगढ़ साहू समाज युवा प्रकोष्ठ के संगठन सचिव तारेश साहू, चरौदा ग्रामीण सेवा सहकारिता समिति के प्रबंधक जय प्रकाश साहू, मरार कसही बाहरा ग्राम साहू समाज के अध्यक्ष खिलेश (लाला) साहू, उपाध्यक्ष देवानंद साहू, कोषाध्यक्ष रामनारायण साहू, सचिव दिनेश साहू आदि थे।

https;-संयुक्त अरब अमीरात में कोविड-19 से एक प्रवासी भारतीय सहित दो लोगों की मृत्यु

ग्राम मरार कसही बाहरा में संत माता कर्मा जयंती पर भगवान जगन्नाथ और राधा कृष्ण के मंदिर में पुजा अर्चना के बाद  महिलाओं व बालिकाओं ने कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा पश्चात आयोजन स्थल पर गांव के महाराज भरतदास वैष्णव ने लोगों के सुख शांति और अच्छे स्वास्थ्य लाभ के लिए विशेष मंत्रोच्चार के साथ हवन पूजन को सम्पन्न कराया। जिस हवन पुजन में ग्रामीण और समाज के महिला, पुरूष संहित बच्चे बड़ी संख्या में शामिल हूये। आयोजन के मुख्यअतिथि महासमुंद जिला साहू संघ के उपाध्यक्ष भुलाऊराम साहू ने समाज को सम्बोधित करते हुये कहा की साहू समाज का इतिहास गौरवशाली है। हमारे समाज की भक्त कर्मा माता ने सदैव अच्छे कामों के लिए सबको प्रेरित किया। इसी लिए आज हमारे समाज के प्रत्येक वर्ग के लोग विभिन्न क्षेत्रों में समाज को गौरवान्वित कर रहें है और समाज रूपी पावन गंगा के माध्यम से जनहित के अच्छे कार्यों को करने में लगे हूये हैं।

https;-जिले में बस परिचालन 29 मार्च तक स्थगित-

कार्यक्रम का संचालन देवक साहू एवं  आभार प्रदर्शन खिलेश साहू ने किया।इस अवसर पर खेमाराम साहू, तोषराम साहू, बुधराम साहू, प्रेमलाल साहू, उगेश्वर पटेल, बरूण यादव, जगदीश तेली, देवचरण पटेल, चोवा साहू, विजय ध्रुव, कुंजराम पटेल, हिरालाल चन्द्राकर, ओमप्रकाश साहू, गिरजा शंकर साहू, धनीराम साहू, माखन पटेल, कुमार साहू, कोषण साहू, परदेशी साहू, पोखन साहू, दिपक साहू, भेखलाल साहू, देवनाथ पटेल, तारेण साहू, गगन साहू, पंकज साहू, नेमलता साहू, अंजु साहू, दामिनी साहू, तरूण लता साहू संहित सामाजिकजन और ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

 हाथ धुलाई कर लोगों को किया जागरूक :-

मरार कसही बाहरा में संत माता कर्मा जयंती के शुभ अवसर पर उक्त धार्मिक आयोजन में शामिल होने पहूंचे सभी लोगों का सेहत को ख्याल में रखते हुए कोरोना वायरस से रोक थाम के लिए सेनिटाइजर की जानकारी और जागरूकता के लिए ग्राम साहू समाज ने सभी अतिथियों के उपस्थिति में समाज के महिला व पुरुषों संहित ग्रामीणजनों का हाथ धुलाई का आयोजन कर कोरोना वायरस से बचाव की जानकारी व सुझाव दिये और हर सम्भव जागरूक रहने के साथ मास्क का उपयोग करने अपील उपस्थित लोगों से किया।

https;-कोरोना वायरस से मृत्यु होने की झूठी एवम भ्रामक सूचना देने वाले के खिलाफ अपराध दर्ज

हमसे जुड़े :-

Twitter:https:DNS11502659

Facebook https:dailynewsservices/

 WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU