Home खास खबर महासमुंद जिले में संचालित “नवजीवन” कार्यक्रम अब प्रदेश भर में होगा लागू

महासमुंद जिले में संचालित “नवजीवन” कार्यक्रम अब प्रदेश भर में होगा लागू

महासमुंद-जिले में संचालित नवजीवन कार्यक्रम की सफलता को देखते हुए इस योजना को प्रदेश स्तर पर लागू करने का फैसला 36 शासन ने लिया है जिसके तहत लिए संचनालय स्वास्थ्य सेवाएं छत्तीसगढ़ इंद्रावती भवन तृतीय तल अटल नगर रायपुर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला महासमुंद को पत्र जारी किया है.

https;-निर्भया गैंगरेप के चारो आरोपियों को 22 जनवरी सुबह 7 बजे दी जाएगी फांसी

https;-जिले में अब तक 72 हजार सात बोरा धान जब्त आज नौ प्रकरण पर हुई कार्यवाही-

संचनालय स्वास्थ्य सेवाएं छत्तीसगढ़ इंद्रावती भवन तृतीय तल अटल नगर रायपुर क्रमांक/ एन एम एस पी /2019? 1156 अटल नगर नवा रायपुर दिनांक 28 /12/ 19 प्रति मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला महासमुंद को उपसंचालक संचनालय स्वास्थ्य सेवाएं छत्तीसगढ़ महेंद्र सिंह द्वारा जारी पत्र जिसमे उल्लेखित है कि राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत दिनांक 10 .01 2020 को जिला महासमुंद का एक्सपोजर विजिट जिला महासमुंद में संचालित नवजीवन कार्यक्रम को प्रदेश के समस्त जिलों में संचालित किया जाना है

जिस हेतु कार्यक्रम को समझने एवं कार्यक्रम के सुचारू रूप से संचालित करने हेतु उपसंचालक मानसिक स्वास्थ्य राज्य कार्यक्रम समन्यवक एनसीडी राज्य के समस्त जिला नोडल अधिकारी मानसिक स्वास्थ्य एवं लॉजिकस्टिक अधिकारी (एनसीडी) तथा समस्त जिला कार्यक्रम द्वारा दिनांक 10 एक 2020 को सुबह 10:30 बजे से महासमुन्द का एक्सपोजर विजिट किया जाना है उक्त संबंध में नवजीवन कार्यक्रम से संबंधित कार्य योजना का विस्तृत विवरण तैयार कर प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रदर्शित करने हेतु आवश्यक कहीं करवाने का कष्ट करें

https;-निर्भया गैंगरेप के चारो आरोपियों को 22 जनवरी सुबह 7 बजे दी जाएगी फांसी

हमसे जुड़े ;-