Home छत्तीसगढ़ गरिमापूर्ण तरीके से मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस : सफल आयोजन के लिए...

गरिमापूर्ण तरीके से मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस : सफल आयोजन के लिए विभागों को मिली जिम्मेदारी

रायपुर:मुख्य सचिव  आर.पी. मण्डल ने आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2020 के गरिमापूर्ण आयोजन के संबंध में बैठक ली। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम और विभागीय झांकियों के विषय गणतंत्र दिवस की गरिमा के अनुरूप होने चाहिए। विभागों द्वारा विकासमूलक और नवाचारी गतिविधियों से जुड़े झांकियों के रूप में विशेष रूप से धान खरीदी, नरवा-गरवा-घुरवा-बारी, हॉट बाजार क्लीनिक, स्मार्ट सिटी, पर्यटन, आजिविका मिशन की जानकारी दी जाएगी.

सांस्कृतिक कार्यक्रमों और झांकियों के विषयों का अवलोकन मुख्य सचिव द्वारा किया जाएगा। बैठक में विभिन्न विभागों को गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह के सफलतापूर्वक आयोजन की जिम्मेदारी सौंपी गई। गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के मुख्य समारोह का आयोजन रायपुर स्थित पुलिस लाईन परेड ग्राउंड में किया जाएगा। बैठक में प्रधान मुख्य वन सरंक्षक राकेश चतुर्वेदी, अपर मुख्य सचिव वित्त  अमिताभ जैन, प्रमुख सचिव वन मनोज पिंगवा, पुलिस विभाग के डॉ. आनंद छाबड़ा, कलेक्टर रायपुर डॉ. भारतीदासन, पुलिस अधीक्षक रायपुर आरिफ शेख सहित समस्त विभागों के सचिव स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे.

हमसे जुड़े ;-