मनीष कौशिक ने 63 किलोग्राम भार वर्ग में तो‍क्‍यो ओलंपिक के लिए किया क्‍वालीफाई

अम्मान में एशिया ओसेनिया ओलंपिक क्वालिफायर मुक्केबाजी टूर्नामेंट में विश्‍व कांस्‍य पदक विजेता मनीष कौशिक ने ओलंपिक कोटा हासिल कर लिया है। 63 किलोग्राम भारवर्ग में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के हैरिसन गारसाइड को 4-1 से हराकर कोटा हासिल किया। भारत ने मनीष के कोटा हासिल करने के साथ ही अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए नौ ओलंपिक कोटा हासिल कर लिए हैं। भारत ने इससे पहले 2012 में हुए लंदन ओलंपिक में आठ कोटा हासिल किए थे जबकि 2016 के रियो ओलंपिक में छह कोटा हासिल किए थे।

https;-कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए 15 अप्रैल तक सभी पर्यटक वीजा निलंम्बित

एशियाई ओलिंपिक क्वालिफायर्स में विकास कृष्ण और सिमरनजीत कौर आज फाइनल में खेलेंगे

जॉर्डन के अम्‍मान में एशियाई ओलि‍म्पिक क्‍वालि‍फायर्स में विकास कृष्‍ण 69 किलोग्राम और सिमरनजीत कौर 60 किलोग्राम भार वर्ग के फाइनल में पहुंच गये हैं।लेकिन भारतीय मुक्केबाज़ी दल में एम.सी. मैरि‍कॉम, अमित पंघल, लविना बोर्गोहाइन, पूजा रानी, आशीष कुमार और सतीश कुमार को अपने-अपने भार वर्ग के सेमीफाइनल में कांस्‍य पदक से संतोष करना पडा। हालांकि सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद ये आठों भारतीय तोक्‍यो ओलिम्पिक के लिए जगह पक्‍की कर चुके हैं।आज क्‍वालिफायर्स के फाइनल में विकास कृष्‍ण का मुकाबला जॉर्डन के एशाईया हुसैन से और सिमरनजीत कौर का दक्षिण कोरिया की ओ यिओन जी से होगा।

https;-थल सेना की भर्ती रैली के लिए आवेदन 31 मार्च तक

हमसे जुड़े :-

Twitter:https:DNS11502659

Facebook https:dailynewsservices/

 WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU