Home खास खबर भारतीय पहलवान सुनील कुमार रोम में कुश्ती रैंकिंग श्रृंखला के पहुंचे फाइनल...

भारतीय पहलवान सुनील कुमार रोम में कुश्ती रैंकिंग श्रृंखला के पहुंचे फाइनल में

कुश्ती में 22 साल के ग्रीको-रोमन वर्ग के पहलवान सुनील कुमार ने रोम में इस सीजन की पहली रैंकिंग श्रृंखला में पहली बार खेलते हुए स्वर्ण पदक राउंड में पहुंचकर सबको आश्चर्य में डाल दिया। 87 किलोग्राम वर्ग में सुनील कुमार ने अमरीका के पैट्रिक एंथनी मार्टिनेज़ को 2-1 से हराकर शुरूआत की थी। इसके बाद उन्होंने वेनेजुएला के लुइस एडुआर्डो एवेंडानो रोजस को सेमीफाइनल में हराया। अब फाइनल में उनका मुकाबला हंगरी के विक्टर लॉरिंस्ज़ से होगा। भारत के दो और पहलवान- 67 किलोग्राम वर्ग में आशु और 60 किलोग्राम वर्ग में सचिन राणा भी कांस्य पदक के लिए खेलेंगे।

https;-भारत अब बचने में नहीं बल्कि निर्णय लेने में रखता है विश्वास: विदेश मंत्री

लद्दाख में द लास्ट गेम आईस हॉकी की अनूठी प्रतियोगिता

लद्दाख में आज द लास्ट गेम नाम से आईस हॉकी की अनूठी प्रतियोगिता शुरू हो रही  है। इसका उद्देश्य इस क्षेत्र में जलवायु परिवर्तन के प्रभाव के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करना है। हॉकी परिसंघ और लद्दाख विंटर स्पोर्ट्स क्लब इस खेल का आयोजन जलवायु परिवर्तन संबंधी संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन और रैंडस्टैड के साथ मिलकर कर रहे हैं।आज से शुरू हो रही इस प्रतियोगिता का उद्देश्य इस क्षेत्र में जलवायु परिवर्तन के प्रभाव के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करना है। हॉकी परिसंघ और लद्दाख विंटर स्पोर्ट्स क्लब इस खेल का आयोजन जलवायु परिवर्तन संबंधी संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन और रैंडस्टैड के साथ मिलकर कर रहे हैं।

https;-एनपीआर में नहीं दिखाना होगा कोई दस्तावेज

हमसे जुड़े ;-