Home छत्तीसगढ़ नेशनल कैरियर सर्विस रोजगार के इच्छुक व्यक्तियों के लिए बनाया गया पोर्टल

नेशनल कैरियर सर्विस रोजगार के इच्छुक व्यक्तियों के लिए बनाया गया पोर्टल

जगदलपुर-नेशनल कैरियर भारत सरकार के द्वारा रोजगार इच्छुक आवेदकों के लिए बनाया गया पोर्टल है जहां रोजगार इच्छुक पंजीकृत आवेदक एवं नियोजन इच्छुक पंजीकृत नियोजक एक ही प्लेटफार्म पर उपस्थित रहते हैं। इस प्लेटफार्म में आवेदक अपने राज्य के अनुसार नियोजकों एवं उनके द्वारा एनसीएस पोर्टल पर अधिसूचित किये गये रिक्तियों की संख्या एवं अन्य सभी आवश्यक जानकारी देख सकता है।

इसी प्रकार नियोजक अपने द्वारा पोर्टल पर अधिसूचित रिक्तियों हेतु योग्य आवेदकों की जानकारी देख सकता है। इस प्रकार नियोजक अपने द्वारा पोर्टल पर अधिसूचित रिक्तियों हेतु योग्य आवेदकों की जानकारी देख सकता एवं साक्षात्कार हेतु आमंत्रित कर सकता है।

रोजगार हेतु इच्छुक कोई भी आवेदक एनसीएस पोर्टल पर अपना पंजीयन किसी भी इंटरनेट कैफे से एनसीएस एप से अथवा यदि उनके पास इंटरनेट की सुविधा है तो अपने घर से स्वयं कर सकता है। जिला रोजगार कार्यालय जगदलपुर में भी एनसीएस पोर्टल पर आॅन लाईन पंजीयन की सुविधा उपलब्ध है। इस पोर्टल पर जाॅब सीकर, इम्प्लायर, लोकल सर्विस प्रोवाईडर, कैरियर सेंटर, काउंसलर, स्कील प्रोवाईडर और प्लेसमेंट आर्गनाइजेषन  के रूप में पंजीयन किया जा सकता है

 

एनसीएस पोर्टल पर जाॅब सीकर के रूप आन लाईन पंजीयन के लिए शैक्षणिक योग्यता संबंधी  प्रमाण  पत्र जाति प्रमाण पत्र, कोई भी एक पहचान पत्र एवं पता संबंधी प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी। सर्व प्रथम इंटरनेट ब्राउजर के एड्रेस बार पर दबेण्हवअण्पद टाईप कर इंटर बटन दबाएं। नेशनल कैरियर पोर्टल का होम पेज खुलेगा। होम पेज में विभिन्न प्रकार की जानकारी प्रदर्शित होती है जहां आप उप पर क्लिक कर विस्तृत जानकारी देख सकते है। एस ए जाॅब सीकर पंजीयन करने के लिए आपको न्यू यूजर-साइनअप पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद एक डायलाॅग बाक्स खुलेगा जिसमें रजिस्ट्रर एस में आपका जाॅब सीकर सलेक्ट करना होगा एवं नीचे चाही गई आपकी व्यक्तिगत जानकारी प्रविष्ट करना है।

समस्त जानकारी प्रविष्ट कर सब्मीट पर क्लिक करें तत्पश्चात आपका मोबाईल नम्बर का वेरिफिकेशन होगा एंव आपकों एनसीएस आईडी प्राप्त होगा। इस आईडी के माध्यम से अप कभी भी लाॅगइन कर सकते है। आग की प्रक्रिया में अलग-अलग डायलाॅग बाक्स में आपको अपने अनुभव, शैक्षणिक योग्यता एवं प्रशिक्षण, व्यक्तिगत जानकारी एवं आपके संपर्क पता संबंधी जानकारी प्रविष्ट करना होगा। इस प्रकार आपका आन लाईन पंजीयन पूर्ण होगा।

आवेदक लाॅगइन करने के पश्चात् एनसीएस पोर्टल के जाॅब ड्राईव सेक्षन में आपको सम्पूर्ण भारत में आयोजित होने वाले प्लेसमेंट कैम्प की जानकारी प्राप्त होगी जाएगी एवं अपने आईडी के माध्यम से आप किसी भी आन लाईन, आफलाईन प्लेसमेंट कैम्प में भाग ले सकते है।

जुड़िये हमसे :-***

WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU