पुलिस और वकीलों के बीच हुई कल झड़प पर क्रॉस एफआईआर दर्ज,कल हडताल पर रहेगे वकील

दिल्ली पुलिस ने तीस हजारी कोर्ट में पुलिस और वकीलों के बीच हुई कल झड़प पर केस दर्ज किया गया है पुलिस द्वारा भादवि की धारा 186, 353, 427, 307 के तहत क्रॉस एफआईआर दर्ज की गई है.दोनों पक्षों (पुलिस और वकीलों) से प्राप्त शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है आगे की जांच क्राइम ब्रांच एसआईटी कर रही है.

 दिल्ली HC बार एसोसिएशन ने वकीलों की हड़ताल का समर्थन करने के लिए सोमवार 4 नवम्बर को कोर्ट के काम से दूर रहने का (हडताल करने का)फैसला लिया है.

तीस हजारी कोर्ट में दिल्ली पुलिस और वकीलों के साथ हाथापाई पर दिल्ली पुलिस के 20 पुलिस अधिकारी (1 एड’ल डीसीपी और 2 एसएचओ सहित) और 8 अधिवक्ताओं ने लगातार चोटों का सामना किया आगजनी में 12 बाइक, 1 पुलिस जिप्सी और 8 जेल वैन क्षतिग्रस्त हुई है.विशेष सीपी की अध्यक्षता वाली जांच टीम इस मामले में पूछताछ करेगी।

Addl DCP (उत्तर), हरेंद्र सिंह: अंदर रहकर हमने न केवल पुलिस कर्मियों बल्कि कैदियों की भी जान बचाने की कोशिश की। अगर किसी को गोली लगी है तो वह मेडिकल रिपोर्ट में सामने आएगा। हमें चोटें आईं है लेकिन मैंने अपने लोगों को बचा लिया।

(आउट पुट एएनआई)