पटेवा, बागबाहरा और सरायपाली में दौडेंगी न्यू ब्रांड संजीवनी 108-

महासमुन्द:जिलेवासियों के लिए अच्छी खबर है। अब, चाहे मौसम खराब हो या गड्ढ़ों भरी सड़कें, नई संजीवनी 108 बिना देर किए मरीजों को अस्पताल तक पहुंचायेगी।घायल व बीमारों को निशुल्क अस्पताल पहुंचाने वाली आपातकालीन इस निशुल्क वाहन सेवा में तीन नई एम्बुलेंस शामिल की गईं है।यह विकासखंड सरायपाली और बागबाहरा सहित पटेवा क्षेत्र में सुगम सेवायें उपलब्ध करायेंगी।हाल ही में सरायपाली के लिये शुरू की गई नई 108 एम्बुलेंस के बाद सोमवार 10 फरवरी को विधायक विनोद चंद्राकर और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एसपी वारे ने दो और नई संजीवनी 108 को हरी झंड़ी दिखा कर रवाना किया.

https;-पुलिस ने 23 लाख 86 हजार रूपये मूल्‍य की जाली भारतीय करेंसी जब्‍त की

जिले में कुल 06 संजीवनी 108 एम्बुलेंस दिन और रात चौबीसों घंटे कार्य में लगी हुई हैं।प्रथम चरण में जिले में तीन नये वाहन पहुंचे चुके हैं। इसी क्रम में निधार्रित तिथी के पूर्व जल्द ही अन्य पुरानी एम्बुलेंस को भी नई एम्बुलेंस से रिप्लेस कर लिया जायेगा। इसके लिये पहले उन जगहों को प्राथमिकता दी जा रही हैं, जहाँ के वाहन पुराने हो चुके हैं या उनने ढाई लाख किलोमीटर अथवा पांच वर्ष से अधिक का समय पूरा कर लिया है। इस अवसर पर विधायक  सेवनलाल चंद्राकर,दाऊ लाल चंद्राकर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एसपी वारे, सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ आरके परदल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक संदीप ताम्रकार, अस्पताल सलाहकार डॉ निखिल गोस्वामी, राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के जिला कार्यक्रम समन्वयक उत्तम श्रीवास डाटा प्रबंधक विजय भान सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे.

https;-दुगर्म पहाड़ी को काटकर बन रही सड़क: 50 हजार ग्रामीण सीधे जुडे़गे एनएच से-

To Read More News, See At The End of The Page-

Perevious article–Next article

RELATED ARTICLES

MORE FROM AURTOR

POPULAR POST