पंचायत प्रतिनिधि चुनने ग्रामीणों में भारी उत्साह,बुज़ुर्ग और दिव्यांग लोगों ने पहले किया वोट

सवेरे से ही वोट डालने मतदान केन्द्रों में लम्बी कतार,कलेक्टर-एसपी ने लटुवा मतदान केन्द्र का किया निरीक्षण

बलौदाबाजार-जिले में तीसरे और अंतिम चरण का मतदान सवेरे 7 बजे से शुरू हो गया है। मतदान को लेकर ग्रामीणों और मतदाताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। मतदान शुरू होने के पहले से ही लोग कतारबद्ध होकर अपनी बारी का इंतज़ार कर रहे हैं। कलेक्टर-एसपी सहित पुलिस और प्रशासन के आला अफसर मतदान प्रक्रिया का जायज़ा लेने ग्रामीण इलाकों के दौरे पर निकल पड़े हैं। कलेक्टर  कार्तिकेया गोयल और एसपी नीतुकमल और अपर कलेक्टर जोगेंद्र नायक ने सबसे पहले बलौदाबाजार विकासखण्ड के बड़े ग्राम पंचायत लटुवा का दौरा किया। उन्होंने मतदाताओं से मुलाकात कर निर्भीक होकर अपने लोकतांत्रिक अधिकार का उपयोग करने की अपील की। उन्होंने मतदान केन्द्रों की व्यवस्था का भी जायज़ा लिया। लटुवा मतदान केन्द्र में वोट डालने के बाद निःशक्त वीणा ध्रुव ने खुशी जाहिर की।

https;-विश्व हिंदू महासभा के अध्यक्ष रंजीत बच्चन की हत्या

उन्होंने कहा कि मैं अपने काफी विचार के बाद काबिल प्रत्याशी के पक्ष में मतदान किया है। बगैर भेदभाव के संविधान ने जब हर वयस्क नागरिक को मताधिकार दिया है तो इसका समझ-बुझ के साथ उपयोग करना चाहिए। 71 वर्षीय बुज़ुर्ग और निःशक्त रामनारायण ने भी कहा कि गरीब लोगों के दुख-दर्द को महसूस करने वाले व्यक्ति को अपना नेता चुनना चाहिए। उल्लेखनीय है कि जिले की बलौदाबाजार, पलारी, सिमगा और भाटापारा विकासखण्डों के 1 हज़ार 130 मतदान केन्द्रों पर मतदान की कार्रवाई शांतिपूर्ण ढंग से चल रही है। लगभग 5 लाख 93 हज़ार मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर अपनी पसंद के जनप्रतिनिधि चुनेंगे।

To Read More News, See At The End of The Page-

Perevious article–Next article

RELATED ARTICLES

MORE FROM AURTOR

POPULAR POST