निर्भया के दोषियों के खिलाफ डेथ वारंट की याचिका तिथि 18 दिसंबर तक बढ़ी

साभार ANI

डेथ

दिल्ली: अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सतीश कुमार अरोड़ा ने निर्भया के माता-पिता की मौत की याचिका पर सुनवाई स्थगित करने और सभी दोषियों को मृत्युदंड जारी करने की मांग को 18 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दिया है.इस मामले के चारों दोषियों में से एक अक्षय कुमार ने अपनी मौत की सजा के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल की है जिसकी सुनवाई 15 दिसंबर को होनी है इस याचिका को देखते हुए कोर्ट ने कहा कि डेथ पर सुनवाई सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद होगी.

https;-हादसा:-मेडिकल कॉलेज का छज्जा गिरने से दो लोगों की मौत,4 घायल

वहीं इस मामले पर निर्भया की मां आशा देवी ने कहा कि जब हमने 7 साल तक लड़ाई है तो 1 हफ्ते और इंतजार कर सकते हैं उम्मीद है कि 18 दिसंबर को दोषियों का डेथ वारंट जारी हो जाएगा.

हमसे जुड़े :-